Buxar News: जिले के चयनित अनुकंपा अभ्यर्थियों को जल्द मिलेगा नियुक्ति पत्र
जिले में पिछले कई वर्षों से शिक्षक अनुकंपा अभ्यर्थियों को शीघ्र ही लिपिक एवं परिचारी पदों पर योग्यता के अनुसार व अंतिम रूप से तैयार मेधासूचि के आधार पर नियुक्ति पत्र बंटेगा.
बक्सर. जिले में पिछले कई वर्षों से शिक्षक अनुकंपा अभ्यर्थियों को शीघ्र ही लिपिक एवं परिचारी पदों पर योग्यता के अनुसार व अंतिम रूप से तैयार मेधासूचि के आधार पर नियुक्ति पत्र बंटेगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग जिले के प्रभारी मंत्री से समय लेने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है. जिससे अंतिम रूप से चयनित अनुकंपा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने की संभावना बढ़ गई है. जिले मे सीएम के आगमन को लेकर काफी तेजी से कार्य कर सूचि तैयार किया गया था. तैयार सूचि के अनुसार प्रथम फेज में 46 लिपिक एवं 7 परिचारी को नियुक्ति पत्र तैयार किया गया है. जिन्हें जिला प्रभारी मंत्री के समय मिलने पर बांटा जाएगा. वहीं 135 लिपिक अभ्यर्थियों एवं 33 परिचारी अभ्यर्थियों की सूचि एनआईसी पर अपलोड किया गया है. जिसपर दावा आपत्ति जताई गई है. जिसपर दावा आपत्ति के बाद सूचि तैयार होगी. ज्ञात हो कि जिले में कुल 221 अनुकंपा अभ्यर्थियों को दिया जाना है. इसको लेकर जिले में मेधासूचि तैयार कर 31 अगस्त तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरा किया गया है. इसके बाद भी नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया पूरा करने की बजाय एनआईसी पर विभाग से दावा आपत्ति के लिए सूचि को अपलोड किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
