नगर परिषद क्षेत्र में बनेगा सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय

बक्सर नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर में शौचालय व यूरिनल को लेकर प्रक्रिया की गयी है.

By AMLESH PRASAD | January 3, 2026 10:48 PM

बक्सर. बक्सर नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर में शौचालय व यूरिनल को लेकर प्रक्रिया की गयी है. प्रक्रिया के तहत योजना को तकनीकी स्वीकृति के लिए भेंज दिया गया है. जहां से स्वीकृति मिलने के बाद अगले सप्ताह में टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. नगर में योजना के तहत निर्धारित व चयनित जगहों पर कुल 44 यूनिट विभिन्न प्रकार के शौचालय के साथ ही एक यूनिट पिंक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. जिससे बाहर से आने वाले लोगों के नगर में बाजार करने के दौरान यत्र-तत्र मूत्र त्याग करने से होने वाली परेशानी एवं नगर को गंदगी से बचाया जा सके. इसके साथ ही पूर्व से निर्मित 26 की संख्या में स्थित शौचालयों का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. नगर की स्वच्छता को लेकर नगर परिषद लगातार प्रयास कर रहा है. जिससे नगर को स्वच्छ बनाया जा सके. इसको लेकर नगर में 150 की संख्या में यूरिनल, 154 की संख्या में सामुदायिक शौचालय, 154 की संख्या में सार्वजनिक शौचालय के साथ ही एक यूनिट पिंक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. इसकी जानकारी स्वच्छता अधिकारी रवि कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि निर्माण को लेकर तकनीकी स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा गया है. तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद अगले सप्ताह में टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. वहीं पूर्व से निर्मित 18 सामुदायिक एवं 8 सार्वजनिक शौचालयों का भी जीर्णोंद्धार कराया जायेगा. जो मरम्मती के बाद संचालित होने लायक है उसको सर्वे के लिए जेइ को कहा गया है. भौतिक सर्वे के बाद पुराने का भी जीर्णोद्धार का कार्य पूरा कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है