Buxar News: फाग के राग पर झूमते रहे लोग, उड़ते रहे रंग-गुलाल

शहर समेत पूरे जिले भर में शनिवार को राग व रंग पर्व फागोत्सव उत्सवी माहौल में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर आम से लेकर खास तक रंग में सराबोर हो गये.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 16, 2025 9:52 PM

बक्सर

. शहर समेत पूरे जिले भर में शनिवार को राग व रंग पर्व फागोत्सव उत्सवी माहौल में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर आम से लेकर खास तक रंग में सराबोर हो गये. बच्चे से लेकर युवा व बुजुर्ग तक, महिला लेकर युवतियों तक एक दूसरे को रंग लगाए तथा होली के मुबारकवाद दिए. लोग सुबह में जमकर रंग खेले तो शाम में अबीर-गुलाल, शहर के चौक-चौराहे, नुक्कड़ और गली में ”बुरा न मानो होली है” की गूंज गूंजती रहीं. सभी लोग टोलियां बनाकर सड़कों पर रंग लेकर एक दूसरे को रंगते नजर आये. कई जगहों पर डीजे की धुन पर युवा झूमते रहे तो कही ढोलक की थाप पर ग्रामीणों ने पंरापरागत फगुआ गाया. सबसे ज्यादा बच्चे उत्साहित दिखे. पिचकारी और रंगों से हमजोली के अलावे बड़ों पर भी रंग फेकते दिखे. भाईचारे के प्रतीक होली पर गिले-शिकवे भुलाकर लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया. होली खुशी और उमंग का त्योहार है. लेकिन होली के दिन जिले में कई स्थानों पर हादसों तो कही हत्या की भी घटना घटी. जिसके कारण कुछ क्षेत्रों में होली का रंग फीका हो गया. होली पर विधि-व्यवस्था को लेकर संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ जिला बल के जवान तैनात किए गए थे. गंगा में मोटर बोट से गश्ती तथा ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही थी. इसके अलावा पुलिस गश्ती कर संबंधित क्षेत्रों की गतिविधियों से अवगत हो रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है