Buxar News: भूमिहीनों की सीओ ने दिया बासगीत पर्चा
प्रखंड के अंचल कार्यालय में जलहरा गांव से पहुंचे दो लोगों को सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने बासगीत परचा दिया
राजपुर
. प्रखंड के अंचल कार्यालय में जलहरा गांव से पहुंचे दो लोगों को सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने बासगीत परचा दिया. जलहरा गांव निवासी फुलवा देवी पति सुदामा हरिजन एवं श्रीदेवी हरिजन पति गणेश हरिजन को परचा दिया गया. इन्होंने बताया कि अभियान बसेरा टू के तहत भूमिहीनों को आवासीय भूमि के लिए परचा दिया गया है. पिछले कई महीनो से सरकार के निर्देश के आलोक में राजस्व कर्मी गांव-गांव पहुंचकर भूमिहीनों का सर्वेक्षण कर रहे हैं. यह सरकार की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है. किसी भी पंचायत में जो भी भूमिहीन गरीब व्यक्ति हैं. उन्हें हर हाल में सर्वेक्षण के बाद योग्य पाए जाने पर पांच डिसमिल जमीन मुहैया कराना है. जो भी भूमिहीन इस योजना से वंचित रह गए हैं. वैसे लोगों के लिए पुनः सर्वेक्षण कर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद अभियान बसेरा के तहत उसको परचा दिया जाएगा.फिलहाल इस अभियान के लिए पहले से चिन्हित किए गए लोगों को परचा दिया जा रहा है.अब तक लगभग 1100 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है. जिसमें से 355 से अधिक लोगों का कागज ऑनलाइन जमीन का कार्य पूरा करके दिया जा रहा है. इस मौके पर राजस्व कर्मी श्याम कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
