Buxar News : वीर कुंवर सिंह पुल पर पिकअप चालक व एमवीआइ के बीच झड़प

वीर कुंवर सिंह पुल पर यूपी से खली लादकर बक्सर आ रही एक पिकअप और एमवीआइ के बीच झड़प की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

By SHAH ABID HUSSAIN | January 7, 2026 10:19 PM

बक्सर. वीर कुंवर सिंह पुल पर यूपी से खली लादकर बक्सर आ रही एक पिकअप और एमवीआइ के बीच झड़प की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में पिकअप चालक के साथ एमवीआइ संदीप कुमार, डीटीओ कार्यालय के कर्मी और पुलिस के जवान भी नजर आ रहे हैं. एमवीआइ संदीप कुमार ने बताया कि उक्त पिकअप पर ओवरलोड खली लादकर बक्सर लाया जा रहा था. इसी दौरान टाउन थाना के पुल चेक पोस्ट प्रभारी रोहित ने सूचना दी कि पुल पर जाम लगा है. मौके पर पहुंचकर वाहन जांच की गयी, जिसमें कुछ वाहनों से परमिट और कागजात की जांच की जा रही थी. पिकअप चालक ने इस दौरान कुछ लोगों को बुला लिया, जो दस-बारह की संख्या में मौके पर आए और एमवीआइ के साथ मारपीट की, साथ ही मोबाइल छीनने का प्रयास भी किया. पिकअप वाहन के मालिक गोलंबर निवासी संतोष कुमार गुप्ता मौके पर मौजूद थे. एमवीआई के अनुसार, जब खली का वजन कराने के लिए दबाव बनाया गया तो वाहन यूपी की ओर भाग गया. इस घटना को लेकर औद्योगिक थाना में पिकअप मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई में जुटी है. हालांकि वायरल वीडियो में पिकअप चालक पर एमवीआई ही दवाब डालते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है. पिकअप मालिक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन अभी तक उनसे बात नहीं हो सकी. घटना ने पुल के आसपास के लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है. इस झड़प ने नियमों का उल्लंघन और वाहन ओवरलोडिंग के गंभीर परिणाम को उजागर किया है. प्रशासन ने कहा है कि ऐसे मामलों में कार्रवाई की जाएगी ताकि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है