buxar news : उनवास बाजार से बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त

buxar news : विमुक्त बाल को किया जायेगा पुनर्वासित

By SHAILESH KUMAR | September 18, 2025 10:10 PM

बक्सर. डीएम के आदेश पर इटाढी प्रखंड के एक बाल श्रमिक को धावा दल द्वारा गुरुवार को उनवास बाजार के एक होटल से विमुक्त कराया गया. धावा दल द्वारा विमुक्त कराये गये बाल श्रमिक को जिला बाल कल्याण समिति में सुपुर्द किया गया. बाल श्रमिक नियोजित करने वाले नियोजक पर एफआइआर की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही नियोजक से 20 हजार रुपये जुर्माने की भी वसूली की जायेगी. विमुक्त बाल श्रमिक को सरकार द्वारा अनेक प्रकार से पुनर्वासित किया जायेगा यथा मुख्यमंत्री राहत कोष योजना अंतर्गत 25 हजार रुपये खाता खोल कर डाला जायेगा. तत्काल राहत के रूप में बाल श्रमिक को तीन हजार रुपये दिया जायेगा. सख्त निर्देश दिया गया कि वैसे नियोजक जो बाल श्रमिक रखते हैं उनके खिलाफ समय-समय पर ऐसी कठोर कार्रवाई लगातार की जायेगी. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी इटाढी, राजपुर, चौसा एवं चौगाई के साथ इटाढी थाना कार्रवाई में संयुक्त रूप से शामिल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है