Buxar News: पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे चौसा पॉवर प्लांट का उद्घाटन

शुक्रवार को गया जी पहुंच रहे पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बक्सर के चौसा थर्मल पॉवर प्लांट के 660 मेगावाट की एक यूनिट का उद्घाटन करेंगे

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 21, 2025 9:22 PM

बक्सर

. शुक्रवार को गया जी पहुंच रहे पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बक्सर के चौसा थर्मल पॉवर प्लांट के 660 मेगावाट की एक यूनिट का उद्घाटन करेंगे. जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वीडियो कॉफ्रेसिंग से होने वाले कार्यक्रम को लेकर चौसा थर्मल पॉवर प्लांट के परिसर में भी भव्य पंडाल बनाया गया हैं. जहां इस कार्यक्रम में एसटीपीएल के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए भी व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही यहां से बिजली का उत्पादन शुरू हो जायेगा. जिससे सूबे के लोगों को लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. 1320 मेगावाट की इस परियोजना का शिलान्यास भी पीएम नरेंद्र मोदी ही किए थे. हालांकि इस परियोजना की पहली यूनिट को जून 2023 में और दूसरी यूनिट को अक्टूबर 2023 में चालू करने का लक्ष्य था. मगर केंद्रीय सांख्यिकी एवं परियोजना निगरानी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार निर्माण कार्य पूरा होने में देरी के इस परियोजना की अनुमानित लागत में वृद्धि हो गया था. परियोजना से जुड़ी 660 मेगावाट की पहली यूनिट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. अभी हाल ही में इस परियोजना के लिए कोयला आपूर्ति शुरु की गयी. इसके पहले गंगा का पानी भी पाइल लाइन के जरिये परिसर तक पहुंच गया है. चौसा थर्मल पॉवर प्लांट के चालू हो जाने से क्षेत्र में विकास और रोजगार की अपार संभावनाएं है. गौरतलब है कि 1320 मेगावाट क्षमता वाली इस परियोजना के तहत 660 मेगावाट की तीसरी यूनिट के निर्माण की भी मंजूरी केंद्र सरकार से मिल चुकी है. इस प्रकार आने वाले समय में यहां से कुल 1980 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है