Buxar News: व्यापारियों व उधमियों की बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स का हुआ गठन
रविवार को अनुमंडल के व्यापारियों व उधमियों की एक बैठक डुमरांव स्थित रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल में संपन्न हुई
डुमरांव
. रविवार को अनुमंडल के व्यापारियों व उधमियों की एक बैठक डुमरांव स्थित रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल में संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रदीप कुमार जायसवाल ने की. इस दौरान बैठक में सर्व सम्मति से डुमरांव सब डिविजनल चेंबर ऑफ़ कामर्स का गठन किया गया, बैठक में संस्था के अध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार जयसवाल, उपाध्यक्ष श्याम जी गुप्ता एवं रमेश केशरी, सचिव शत्रुधन प्रसाद उर्फ़ मोहन, संयुक्त सचिव मंगल महेश और सतीश केशरी, कोषाध्यक्ष राकेश सोनी का चयन किया गया. बैठक में 15 सदस्यीय कार्य समिति का गठन कर संगठन को मजबूत करने के लिए पूरे अनुमंडल में सदस्यता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में सदस्यों के अलावा बिहार चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी, पूर्व अध्यक्ष पी के अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, आशीष शंकर, महामंत्री पशुपति नाथ पांडेय, पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन, संगठन समिति के चेयेरमैन अजय गुप्ता उपस्थित रहे. इस अवसर पर बिहार चेंबर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी ने चयनित पदाधिकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष पी के अग्रवाल ने बिहार चेंबर ऑफ़ कामर्स के कार्य कलापों पर प्रकाश डालते हुए कहा की संगठन में ही शक्ति है. उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने के लिए व्यपारियों और उधमियों से अपील की. कार्यक्रम का संचालन मोहन गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीकांत राकेश केशरी ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
