Buxar News: बरसात से पहले शहर के सभी सेंट्रल नालों की करायी जायेगी सफाई

नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला शहर के विभिन्न सेंट्रल नाले की सफाई कराई जा रही है. बरसात से पहले सभी सेंट्रल नाला की सफाई करा दी जाएगी

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 25, 2025 9:58 PM

डुमरांव

. नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला शहर के विभिन्न सेंट्रल नाले की सफाई कराई जा रही है. बरसात से पहले सभी सेंट्रल नाला की सफाई करा दी जाएगी. इसको लेकर नगर परिषद अभी से ही नाले की सफाई के कार्य में लग गई है. इसकी जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने बताया कि शहर के सभी सेंट्रल नाले की सफाई नगर परिषद के द्वारा तेजी से कराई जा रही है. बरसात से पहले सभी नाले की सफाई करा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि शहर में करीब 17 से 18 सेंट्रल नाला हैं नाले की सफाई की कार्य शुक्रवार से शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही संपर्क नालियों की भी सफाई कराई जाएगी. नाला और नाली में कहीं पानी का रुकावट ना रहे और नाली जाम की समस्या उत्पन्न न हो इस पर विशेष ध्यान देते हुए सफाई कराई जा रही है. सफाई शहर से लेकर नाला के अंतिम छोर तक कराई जाएगी ताकि बरसात में किसी तरह की लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. मालूम हो कि शहर के अधिकांश नाला जाम हो गया है. नाला जाम होने के कारण नाले का पानी रोड पर बहने लगता है. नाला जाम होने के कारण बरसात के मौसम में खाशा परेशानी उत्पन्न हो जाती है. इसको देखते हुए उन्होंने कहा कि बरसात शुरू होने से पहले शहर के सभी सेंट्रल नाले के साथ नालियों का भी सफाई कर दी जाएगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है