Buxar News: स्थायी लोक अदालत से मामलों का जल्द होगा निष्पादन

बक्सर न्याय मंडल में पहली बार स्थाई लोक अदालत का गठन किया गया है जहां प्रथम अध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत न्यायाधीश प्रवीण कुमार सिंह को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 10, 2025 9:58 PM

बक्सर कोर्ट.

बक्सर न्याय मंडल में पहली बार स्थाई लोक अदालत का गठन किया गया है जहां प्रथम अध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत न्यायाधीश प्रवीण कुमार सिंह को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. मंगलवार को श्री सिंह ने बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ बैठक किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने लोक उपयोगिता सेवा संबंधित वादों का पूर्व विवाद सुलह और निपटारा करने के लिए स्थाई लोक अदालत का गठन किया है .उपयोगिता सेवा का मतलब वायु, सड़क, जल द्वारा यात्रियों माल के परिवहन, डाक, टेलीग्राफ ,टेलीफोन, जनता की शक्ति ,रोशनी, पानी आपूर्ति, लोक स्वच्छता या स्वास्थ्य रक्षा की प्रणाली, अस्पताल डिस्पेंसरी या बीमा सेवा को इसके अंतर्गत रखा गया है जहां वादकारियों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि उक्त न्याय मंडल से पीड़ित को क्षतिपूर्ति का प्रावधान भी दिया गया है .न्याय मंडल के अध्यक्ष के साथ दो सदस्यों की नियुक्ति की गयी है. इस अवसर पर अधिवक्ता शशि भूषण सिंह, विद्यासागर तिवारी, प्रेम चंद श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है