Buxar News: तीन दिनों से फोरलेन पर यात्रा करने वाले यात्रियों को मिल रही है जाम से राहत
नगर के गोलंबर से यात्रा करने वाले यात्री व नगर वासी पिछले तीन दिनों से राहत महसूस कर रहे हैं.
बक्सर
. नगर के गोलंबर से यात्रा करने वाले यात्री व नगर वासी पिछले तीन दिनों से राहत महसूस कर रहे हैं. वाहनों के जाम से कराहने वाला गोलंबर पर शुक्रवार को भी बड़े छोटे सभी प्रकार के वाहन फर्राटे भरते नजर आये. वहीं नगर में भी वाहनों का जाम नहीं दिखा. पिछले तीन दिनों से बक्सर पटना फोर लेन वीरान सा पड़ा रहा. इस दौरान सड़क पर बालू लदे वड़े वाहनों का आवागमन भी पर्याप्त दिखा. इसके बावजूद जाम की स्थिति सड़क पर नहीं दिखी. जिसके कारण गोलंबर होेकर यात्रा करने वाले लोगों में राहत दिखी. वहीं आस-पास के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने भी राहत महसूस करने लगे है. इनका व्यवसाय काफी प्रभावित हो गया है. यह स्थिति समाहणालय में तीन दिन पूर्व डीएम अंशुल अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के नेतृत्व में हुई बैठक के बाद कायम हुई है. वाहनों से वीरान पड़ी रही सड़क कभी जाम के कारण पटना बक्सर फोर लेन पर कम से कम 8 घंटे गोलंबर पर पहुंचने व पार करने में लग जाता था. ऐसे में वाहन चालकों को भी काफी राहत पिछले तीन दिनों से मिली है. न ही उन्हें नगर मे जाम का सामना करना पड़ रहा है और न ही पटना बक्सर फोर लेन पर ही वाहनों की कतार दिख रही है. बल्कि पिछले तीन दिनों से वाहनें फर्राटे भर रहे है. अब उन्हें जाम का सामना नहीं करना पड़ रहा है. वाहनों के जाम नहीं होने के कारण समयांतराल पर फर्राटा भरने वाली वाहनों के कारण फोर लेन पूरे दिन वीरान पड़ा रहा. गंभीर समस्या को लेकर डीएम के नेतृत्व में हुई थी बैठक : जाम की समस्या नगर व जिले के लिए काफी गंभीर है. जिसके कारण वाहनों को गोलंबर पार करने में घंटों समय लगता था. यह जाम यूपी के भरौली से लेकर दल सागर के साथ ही अक्सर कृष्णाब्रह्म तक जाम लग जाता था. जिसके निदान के लिए जिला प्रशसान ने गंभीरता दिखाते हुए बलिया के जिला प्रशासन के साथ इस समस्या के निदान के लिए बैठक की. जिसके बाद गोलंबर पर पिछले तीन दिन से लोगों को बाधा रहित यात्रा का लाभ मिल रहा है. इससे नगर वासियों को राहत मिलने के साथ ही वाहन चालकों को भी जाम के कारण होने वाली परेशानी से निजात मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
