Buxar News: पशुओं की बीमारी से छ:ह गायों की हुई मौत, किसानों की बढ़ी परेशानी
प्रखंड के मंगराव पंचायत के संगराव, मंगराव, गांव में लंपी बीमारी से छ:ह गाय व बछड़ों की मौत हो गयी.
राजपुर. प्रखंड के मंगराव पंचायत के संगराव, मंगराव, गांव में लंपी बीमारी से छ:ह गाय व बछड़ों की मौत हो गयी. दो दर्जन से अधिक पशु इस बीमारी की चपेट में है. संगरॉव गांव के पशु पालक किसान मिथिलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह मेरी एक बछिया की मौत हो गयी. इसके अलावा भी गांव के पशुपालक किसान रशीद अंसारी, राकेश सिंह, सोहावन सिंह के अलावा अन्य लोगों की गाय व बछड़ों की मौत हो गयी है. वहीं मंगराव गांव के किसान पराहु राजभर, चंदन सिंह, मदन सिंह के पशु भी एक सप्ताह से बीमार है. लगातार हो रही पशुओं की मौत से किसानों के बीच काफी चिंता का विषय बन गया है. इसकी रोकथाम के लिए किसान पशुओं को होमियोपैथी दवा एवं घरेलू आयुर्वेदिक दवा का उपयोग कर रहे हैं. फिर भी कारगर नहीं है. किसानों ने बताया कि बीमारी के प्रारंभिक लक्षण में यह शरीर में बुखार हो रहा है. पैर में सूजन एवं बदन पर फोड़े जैसा घाव हो रहा है. पशु धीरे-धीरे खाना पीना बंद कर देता है अंत में मौत हो जा रही है. दूसरे लक्षण में पैरों में धीरे-धीरे लंगड़ाने के लक्षण होते ही घाव बन जा रहा है और पशु चलने फिरने में असमर्थ हो जा रहा है. स्थानीय चिकित्सक से इलाज के बाद भी यह बीमारी नहीं रुक रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
