गयाजी की टीम को छह विकेट से बक्सर ने किया पराजित

इससे पहले सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को बल्ले से हिट कर मैच का शुभारंभ कराया.

By AMLESH PRASAD | January 15, 2026 10:36 PM

बक्सर. यहां के ऐतिहासिक किला मैदान में चल रहे 20 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे ग्रुप के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में फैज एकादश बक्सर ने गयाजी की टीम को छह विकेट से परास्त कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया. इससे पहले सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को बल्ले से हिट कर मैच का शुभारंभ कराया. दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार को मुजफ्फरपुर व फैज एकादश बक्सर के बीच खेला जायेगा. टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गयाजी की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में मात्र 117 रन बना सकी. जिसमें कप्तान गौतम यादव का सर्वाधिक 48 रन, रोहित का 23 रन व प्रभाकर का 11 रनों का योगदान रहा. जबकि बक्सर के गेंदबाजों के सामने अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. फैज एकादश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कप्तान फरह अंसारी, दीपक पांडेय व विकास पटेल ने दो-दो विकेट झटके. जबकि अर्णव व अंकित सिंह ने एक-एक विकेट चटकाये. वही दो खिलाड़ी रन आउट हुए. प्रतिद्वंदी टीम के 118 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए फैज एकादश बक्सर की टीम ने 13.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया. इसमें अंकित राज ने अपने शानदार पारी का प्रदर्शन करते हुए 6 चौके एवं दो छक्के की बदौलत नाबाद 54 रन का स्कोर बनाया. वही कुंदन वर्मा ने नवाद 24 रन, हृदय ने 17 तथा अर्णव किशोर ने 20 रनों का योगदान किया. गयाजी की तरफ से गेंदबाजी कर रहे सुमन सौरभ,भारती, ऋषि राज व अभिनव सिंह ने एक-एक विकेट लपका. फैज एकादश के खिलाड़ी अंकित राज को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. उन्हें वार्ड नंबर 2 के पार्षद अजय चौधरी ने पुरस्कार प्रदान किया. अंकित राज को बक्सर स्पोर्ट्स के प्रोप्राइटर रोहित सिंह द्वारा स्पोर्ट्स जूता मुहैया कराया गया. वही अन्य बहुत सारे पुरस्कार दर्शकों एवं हीरो होंडा के द्वारा दिया गया. मैच के अंपायर राजेश कुमार यादव व संजीव तिवारी थे.जबकि कंमेंटेटर विक्की जायसवाल व अनुराग श्रीवास्तव ऑनलाइन स्कोरर तथा अमन फरीदी ऑफलाइन स्कोरर, नारायण एवं रणधीर सिंह और सजीव प्रसारण सुशांत ब्लास्टर की टीम द्वारा किया गया. मैच के दौरान मैच के दौरान नप चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी, संजय राय, डाॅ श्रवण तिवारी, ओमजी यादव, डॉएसएन उपाध्याय, डॉ तनवीर फरीदी, डॉ सुहैल अहमद, पप्पू चौबे, राकेश महतो, राजेश यादव, मनीष पासवान, राम इकबाल सिंह (मंत्री जी), शेखू फरीदी, बबलू बल्ली व राम इकबाल सिंह के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है