Buxar News: विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने दिखायी प्रतिभा कौशल
जिले के सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली के छात्रों ने दो दिवसीय आरा में आयोजित गणित विज्ञान मेला में परचम लहराया है.
बक्सर. जिले के सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली के छात्रों ने दो दिवसीय आरा में आयोजित गणित विज्ञान मेला में परचम लहराया है. इसके साथ ही रविवार को संपन्न हो गया. आयोजन 23 व 24 अगस्त को विभाग स्तरीय गणित विज्ञान मेला सरस्वती विद्या मंदिर सिंगही, आरा में सम्पन्न हुआ.
जिसमें अहिरौली विद्या मंदिर के भैया बहनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. अपनी प्रतिभा कौशल से परचम लहराया तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है. अनेक विधा जैसे गणित, संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी व कम्प्यूटर में सभी विधा में विद्यालय के भैया बहनों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाकर प्रान्त में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में अपना स्थान सुरक्षित किया. जिसमें भैया विशाल अवस्थी, हिमांशु, जीतू पाण्डेय, मनीष कुमार, निखिल वर्मा, अभिनन्दन राय, समर्थ पाण्डेय, उत्सव कुमार, सागर कुमार ने अपना स्थान प्रान्त के प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया. सभी भैया बहनों को विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोरंजन कुमार ने व सभी आचार्य व आचार्या ने बधाई दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
