Buxar News: छतनवार के युवक का तालाब से बरामद हुआ शव

शहर के नई बाजार इलाके से सदर अस्पताल के नजदीक तालाब से मंगलवार को एक 45 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ. तालाब में शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 8, 2025 9:21 PM

बक्सर .

शहर के नई बाजार इलाके से सदर अस्पताल के नजदीक तालाब से मंगलवार को एक 45 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ. तालाब में शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गयी. प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और शव को पानी से बाहर निकलवाई. शव की पहचान जिला के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार निवासी बुधन पांडेय के पुत्र रविन्द्र पांडेय के रूप में हुई. शव को देखने के लिए वहां आसपास के लोगों के साथ ही गुजर रहे यात्रियों की भीड़ लग गयी थी. शव की तलाशी के दौरान युवक द्वारा पहने गए कपड़े की पॉकेट से आधार कार्ड व शराब की बोतल बरामद हुई. जिसके आधार पर मृतक की पहचान हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन कर युवक के मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा रहा है. प्रथम द्रष्टया शराब के नशे में तलाब में गिरने की बात समझ में आ रही है. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से पहले अंतिम निर्णय पर पहुंचना मुश्किल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है