Buxar News: किराये के घर में संदिग्ध स्थिति में मिला युवक का शव
शहर स्थित न्यू बस स्टैंड के नजदीक बाबा नगर मुहल्ला के एक मकान में संदिग्ध हालत में शनिवार को 20 वर्षीय युवक का शव मिला. उक्त मकान मुफ्फसिल थाना के दायरे में आता है.
बक्सर
. शहर स्थित न्यू बस स्टैंड के नजदीक बाबा नगर मुहल्ला के एक मकान में संदिग्ध हालत में शनिवार को 20 वर्षीय युवक का शव मिला. उक्त मकान मुफ्फसिल थाना के दायरे में आता है. मृतक की पहचान उतर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत करंडा थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव निवासी गुरु प्रसाद वर्मा का पुत्र आदित्य वर्मा के रूप में हुई. वह गंगा सागर सिंह के मकान में किराये पर अकेला रहकर शहर के पुराना चौक स्थित हॉलमार्क सेंटर नामक एक दुकान में ज्वेलरी का काम सीख रहा था. किराये के उसी मकान के कमरे में संदिग्ध हालत में उसका शव पड़ा हुआ था. मृतक के गर्दन में तार लिपटा हुआ था और वहां काफी मात्रा में खून बिखरा था. सूचना के बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ कर घटना से अवगत होने के बाद एफएसएल की टीम को बुलाई. फारेंसिक टीम द्वार वैज्ञानिक तरीके से सैंपल आदि इकट्ठा करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना की पुष्टि करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है. हत्या अथवा आत्महत्या को लेकर शंका बरकरार है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही किसी नतीजा पर पहुंचा जा सकता है. गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस हर संभावनाओं को टटोल रही है. उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा बताया गया कि आदित्य वर्मा से मोबाइल संपर्क दो-तीन दिनों से भंग हो गया था. आखिर में जब उसके बारे में कोई खाेज-खबर नहीं मिली तो परिजन वहां पहुंचे और उसे मृत्त देखकर पुलिस को सूचित किए. उन्होंने बताया कि युवक की देखने से लग रहा था कि मौत दो-तीन दिन पहले ही हो गई थी, क्योंकि शव से सड़ांध बदबू निकल रही थी कि वहां पल भी ठहरना मुश्किल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
