Buxar News: फाइलेरिया नियंत्रण को लेकर ब्लड जांच शिविर का आयोजन
खंड के आथर गांव में नाइट ब्लड सर्वे जांच कार्यक्रम के तीसरे दिन शुक्रवार को रक्त के नमूने एकत्रित किया गया.
नावानगर
. प्रखंड के आथर गांव में नाइट ब्लड सर्वे जांच कार्यक्रम के तीसरे दिन शुक्रवार को रक्त के नमूने एकत्रित किया गया. फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत रात्रि रक्त पट्ट संग्रह कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश पटेल के नेतृत्व में की गयी थी. फाइलेरिया नियंत्रण के लिए उपस्थित ग्रामीणों का ब्लड का सैंपल लिया गया.स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रहे नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम के दौरान रेंडम साइट गांव आथर गांव के शीतल टोला और बिंद टोली में शिविर लगाया गया. फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत रात्रि रक्त पट्ट संग्रह कार्यक्रम में उपस्थित मेडिकल टीम द्वारा लोगों का फाइलेरिया के जांच के लिए सैंपल लेकर जांच किया गया.इसकी जानकारी देते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश पटेल ने बताया की रात्रि रक्त पट्ट संग्रह शिविर में रात्रि में 8 बजे के बाद रक्त के नमुने एकत्रित किये गये है.वही कार्यक्रम में उपस्थित वीबीडीएस उपेन्द्र पांडेय ने बताया कि सीएचसी नावानगर द्वारा गठित मेडिकल जांच टीम द्वारा 20 वर्ष से ज्यादा उम्र के 100 महिला एवं पुरुषों का फाइलेरिया जांच के लिए सैंपल लिया गया.इस दौरान महिला एवं पुरुषों का फाइलेरिया की निशुल्क जांच की गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
