Buxar News: हथियार के साथ जन्मदिन मनाना युवक को पड़ा महंगा

जन्मदिन पर अवैध हथियार लहराना युवक को पड़ा महंगा. मिठाई व केक की जगह उसे हवालात की हवा खानी पड़ी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 22, 2025 8:43 PM

डुमरांव

. जन्मदिन पर अवैध हथियार लहराना युवक को पड़ा महंगा. मिठाई व केक की जगह उसे हवालात की हवा खानी पड़ी. डुमरांव एसडीपीओ पोलत्स कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात गुप्त सूचना मिली की डुमरांव थाना अंतर्गत तिवारी टोला में एक युवक आशीष कुमार अपने दोस्तों के साथ मिलकर अवैध हथियार के साथ जन्मदिन मना रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव के नेतृत्व में एक एसआइटी टीम का गठन किया गया. गठित टीम में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा- डुमरांव, डी०आई०यू० टीम डुमरांव, पुलिस निरीक्षक मतेन्द्र कुमार डुमरांव, पुलिस अवर निरीक्षक प्रियंका कुमारी डुमरांव, स०अ०नि० राजकुमार साव डुमरांव शामिल थे. गठित टीम द्वारा सूचना के सत्यापन हेतु तिवारी टोला डुमरांव में छापेमारी कर आशीष कुमार, पिता प्रभुनाथ तिवारी निवासी तिवारी टोला डुमरांव को हिरासत में लिया गया तथा हथियार संबंधी पूछताछ के क्रम में पता चला कि उक्त हथियार उनके ही एक साथी का है, जो नंदन गांव का रहने वाला है. प्राप्त जानकारी पर गठित टीम द्वारा नंदन गांव में छापेमारी की गयी, जहां से आशीष कुमार द्वारा बताए गए एक अन्य साथी को भी हिरासत में लिया गया तथा उससे भी हथियार के संबंध में पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त हथियार उन्हें उनके ही गांव के एक अन्य दोस्त से प्राप्त हुआ है. प्राप्त जानकारी पर पुनः नंदन गांव के दूसरे साथी के घर भी छापेमारी की गई जहां से एक लड़के को हिरासत में लिया गया. युवक को हिरासत में लेकर हथियार के बारे में पुन: पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में जानकारी प्राप्त हुई कि हथियार नंदन गांव के एक अन्य तीसरे दोस्त के पास है, जो कि अभी घर पर नहीं है. यह भी बताया गया कि वह कल घर पर आएगा. प्राप्त जानकारी पर तीसरे युवक को हिरासत में लेने हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना संकलन कर शुक्रवार को नोनिया डेरा स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के पास से एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. पुलिस जब उसकी तलाशी ली तो उसकी कमर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया. इस संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इस संबंध में डुमरांव थाना में तीनों युवकों पर कांड दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है