Buxar News: कोर्ट परिसर के बाहरी गेट से बाइक की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

शहर में मोटरसाकिल चोरी की घटनाएं आम हो गयी हैं. नतीजा यह है कि प्रति दिन एक-दो मोटरसाइकिल चोरी हो ही जाती है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 22, 2025 7:46 PM

बक्सर. शहर में मोटरसाकिल चोरी की घटनाएं आम हो गयी हैं. नतीजा यह है कि प्रति दिन एक-दो मोटरसाइकिल चोरी हो ही जाती है. चोरी की इन घटनाओं से बाइक चालक दहशत में रह रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर के बाहर गेट के पास खड़ी की गई बाइक चोरी हो गई. चोरी जाने वाली बाइक जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गैधरा निवासी स्व. सौदागर राम के पुत्र चंद्रशेखर राम की थी. इस मामले में चंद्रशेखर राम की शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मोटरसाइकिल का पता लगा रही है. कहा गया है कि न्यायालय कार्य से चंद्रशेखर राम अपनी लाल व काली रंग के हीरो कंपनी की पैशन-प्रो मोटरसाइकिल आए थे. वे अपनी गाड़ी को कोर्ट के गेट पर पार्क कर अंदर चले गए. कोर्ट का कार्य संपन्न कर चार घंटे बाद बाहर निकले तो उनकी गाड़ी गायब थी. इसके बाद वे इधर-उधर बाइक को खोजे, लेकिन नहीं मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है