Buxar News: हिंदू नववर्ष पर निकाला गया बाइक जुलूस

गर के बक्सर उत्थान मंच के तत्वावधान में हिंदी नववर्ष के अवसर पर नगर में धूमधाम से बाइक जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व मुकुंद सनातन ने की.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 31, 2025 10:17 PM

बक्सर

. नगर के बक्सर उत्थान मंच के तत्वावधान में हिंदी नववर्ष के अवसर पर नगर में धूमधाम से बाइक जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व मुकुंद सनातन ने की. इस जुलूस में दर्जनों युवाओं ने भाग लिया. और पूरे जोश व उमंग के साथ नव वर्ष का स्वागत किया. जुलूस की शुरुआत शहर के किला मैदान से निकल कर पुलिस चौकी, पिपरपाती रोड होते हुए विभिन्न चौक चौराहों एवं मार्गों से होते हुए किला मैदान में पहुंच कर संपन्न हुआ. इस दौरान युवाओं ने भगवा ध्वज लहराए और हिन्दू नववर्ष मंगलमय हो, जय श्रीराम जैसे गगनभेदी नारे लगाये. शहर में जगह-जगह नागरिकों ने फूलों की वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया. पुलिस प्रशासन ने भी जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा. जुलूस शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से संपन्न हुआ. मौके पर सिद्धार्थ पांडेय, रुद्र प्रताप पांडेय, रोहित यादव, तुलसी चौधरी, हीरा चौधरी, संजय सिंह, उपेंद्र पांडेय, अनमोल उपाध्याय, राघव पांडेय प्रियरंजन पांडेय, अभिषेक ओझा, पंकज उपाध्याय, निकु ओझा, किशन कुमारी, मनोज कुमार, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, राहुल कुमार, विकास, सोनु कुमार, कुणाल कुमार, अर्जुन कुमार, पवन कुमार, अनु कुमार, आदित्य कुमार व सक्षम कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है