Buxar News: सड़क पर खड़ी बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज

सोनवर्षा थाना के एनएच 319 पर कडसर गांव के पास खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 12, 2025 5:50 PM

नावानगर

. सोनवर्षा थाना के एनएच 319 पर कडसर गांव के पास खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है.,इसको लेकर पीड़ित कडसर निवासी जितेंद्र कुमार द्वारा सोनवर्षा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.पीड़ित ने अपने आवेदन में लिखा है कि बाइक मेन रोड पर खड़ा कर खेत घूमने गये थे.जब वापस आये तो बाइक गायब थी.इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि कडसर मुख्य सड़क से एक बाइक चोरी हुआ है.बाइक चोरी का प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है