Bihar Election Express: राजपुर में किसानों के सवाल पर हो गया बवाल, चौपाल में एक दूसरे से भिड़ गये नेता

Bihar Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस बुधवार को बक्सर जिला के राजपुर विधानसभा क्षेत्र में चौपाल करने के लिए पहने दिन पहुंचा. जहां राजपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में सत्ता पक्ष के पूर्व मंत्री संतोष निराला विधायक विश्वनाथ राम के प्रतिनिधि सह कांग्रेस नेता कमलेश पाठक, आरएलएम के प्रखंड अध्यक्ष दयाशंकर सिंह, सुभासपा के नेता हरेंद्र राजभर, बसपा के प्रदेश महासचिव लालजी राम, जन सुराज के भीमराम मौजूद थे. उपस्थित जनता ने नेताओं से खबू तीखे सवाल किये.

Bihar Election Express: राजपुर. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस बुधवार को राजपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय परिसर में पहुंचा. चौराहे पर चर्चा के बाद प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रभात खबर चौपाल कार्यक्रम में सभी पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने मुद्दे की बात को रखा.दूर दराज गांवों से पहुंचे लोगों ने जनप्रतिनिधियों से जमकर सवाल पूछा. जिसका मंच से नेताओं ने जवाब भी दिया. कई सवालों में उलझे नेताओं ने कोई जवाब नहीं दिया. खास कर किसानों के मुद्दे पर तो बवाल हो गया. खाद की कालाबाजारी के सवाल पर नेता बगलें झांकते दिखे. खाद और सिंचाई जैसे मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के साथ जनता की तीखी बहस हो गयी. चौपाल में अहपरण, हत्या, लूट, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसे मुद्दा उठाये गए. हालांकि कार्यक्रम में सत्ता व पिक्षप को जनता ने स्थानीय मुद्दों पर घेरा.

चौपाल को लेकर लोगों में उत्साह

कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह दिखा. लोग निर्धारित समय से एक घंटा पहले ही प्रखंड मुख्यालय परिसर में पहुंच गए. पूरे कार्यक्रम में लोगों ने सत्ता पक्ष व विपक्ष से तीखे सवाल पूछा. जर्जर, सड़क, प्रखंड मुख्यालय परिसर में भ्रष्टाचार का मुद्दा, गरीबों के घर उजाडने का मामला छाया रहा. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं भी अपनी-अपनी बात रखी. राजपुर कांग्रेंस विधायक विश्वनाथ राम के प्रतिनिधि कमलेश पाठक से कांग्रेंसियों ने अपने विधायक पर ही कई गंभीर आरोप लगाए, जबकि चौपाल में सवाल जवाब का दौर शुरू होते ही पहला सवाल पूर्व विधायक एवं वर्तमान सरकार के प्रतिनिधि संतोष कुमार निराला से लोगों ने पूछा कि इस बार आप किस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे. जिसका जवाब देते हुए.

हर तबके का हुआ है विकास

पूर्व विधायक निराला ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच ने बिहार में काफी विकास किया है. उन्होंने समाज के हर तबके का काम किया है.युवाओं को रोजगार देने का काम किया है.सरकार का लक्ष्य है कि जो वंचित है.उनके बारे में सोचकर सभी के घरों तक बिजली,सड़क,शौचालय की व्यवस्था की गई है.आज बेटियां साईकिल से स्कूल पहुंच रही है.लड़का व लड़की में कोई मतभेद नहीं है. मैंने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. ऐसे में हमने सरकार के तरफ से चलाई जा रही सभी योजनाओं को धरातल पर लाने का पूरा प्रयास किया है. मेरी जिम्मेदारी इस क्षेत्र के हर गांव को विकसित बनाने की है.

विधायक ने किये विकास के दावे

जनता ने वर्तमान विधायक के प्रतिनिधि से सवाल किया कि अभी कई जगहों पर जो रोड बना है. वह पूरी तरह से टूटकर खराब हो गया है. कई योजनाओं को जन-जन तक नहीं पहुंचाया गया है. इस पर कांग्रेस नेता कमलेश पाठक ने कहा राजपुर में विश्वनाथ राम के द्वारा जो विकास हुआ है. वह काफी काबिले तारीफ है. सड़क के गढ्ढों को भरा गया है. नीतीश जी के सरकार में बेरोजगारी चरम सीमा पर है. शराबबंदी नहीं है. विधायक विश्वनाथ राम ने किसानों के लिए बहुत काम किया है. नहर का जीर्णोद्धार किया है.खेतों तक पानी पहुंच रहा है.

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >