नगर के किला स्थित सेवा बस्ती के लोगों को नहीं मिलती है मुलभूत सुविधा, शौचालय का है अभाव

नगर के किला मैदान स्थित सेवा बस्ती के लोगों को मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही है.

बक्सर. नगर के किला मैदान स्थित सेवा बस्ती के लोगों को मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही है. बस्ती में सामुदायिक शौचालय तो बना है पर उसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए सरकार की संचालित स्वच्छता कार्यक्रम बेमानी साबित हो रही है. वहीं सेवा बस्ती में अभी तक संबंधित विद्यालय के पोषण क्षेत्र के शिक्षकों ने बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के मुहिम में नहीं पहुंचे है. जो विद्यालयों से सभी बच्चों को जोड़ने की शिक्षा विभाग की मुहिम भी इस बस्ती के लोगों के लिए छलावा साबित हो रही है. जिसके कारण बस्ती के बच्चे शिक्षा से काफी दूर है. शिक्षा का प्रकाश इनके पास नहीं पहुंचा है. वहीं बस्ती के लोगों को मुलभूत सुविधायें मयस्सर नहीं हो रही हैै. जिसके प्रति प्रशासन का ध्यान नहीं है. रामरेखाघाट सेवा बस्ती में शौचालय एवं पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है. एक चापाकल भी खराब है. जिसके कारण उन्हें सड़क पर लगे नलों से पानी लाना पड़ता है. सामुदायिक शौचलय बना है पर उसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण एक बड़ी आबादी लगभग 500 की संख्या में लोगों को बाहर ही शौच करना मजबूरी है. सामुदायिक शौचालय हो गया है खराब : नगर के रामरेखाघाट पर सेवा बस्ती के लोगों को सामुदायिक शौचालय खराब होने के कारण लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण लोग शौच के लिए प्रतिदिन खुले में जाने को मजबूर है. बस्ती की आबादी लगभग 500 की है. जहां तीन सामुदायिक शौचालय बनाया गया है. जिसमें एक की हालत अपेक्षाकृत कुछ ठीकठाक है. वहीं दो शौचालय पुरी तरह से भर गया है. जिसके कारण वह अनुपयोगी साबित हो रहा है. एक सामुदायिक शौचालय तीन तल्ला में बनाया गया है. जिसे अभी तक शुरू नहीं कराया गया है. क्या कहते हैं अधिकारी नगर के शौचालयों को दुरूस्त कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है. इस क्रम में जेई को नगर के सामुदायिक समेत अन्य प्रकार के शौचालयों की भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है. इसके लिए आदेश निर्गत कर दिया गया है. जो शौचालय खराब हो गये है उसे शीघ्र ही दुरूस्त कराया जायेगा. रवि कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बक्सर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AMLESH PRASAD

AMLESH PRASAD is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >