profilePicture

शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश, शादी तय कराने के बदले…

Bihar Crime: बक्सर जिले में शादी के नाम पर लोगों से लाखों रुपये और गहने ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Rani | July 1, 2025 1:49 PM
an image

Bihar Crime: बक्सर जिले में शादी के नाम पर लोगों से लाखों रुपये और गहने ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक युवती, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. जानकारी मिली है कि गिरोह सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाता था. इस रैकेट का भंडाफोड़ विवाह के लिए बक्सर पहुंचे राजस्थान के एक युवक की शिकायत पर हुई.

छापेमारी कर हुई गिरफ्तारी

जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और इस पर त्वरित कार्रवाई की. पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. राजस्थान के ब्यावर जिला इलाके के साकेत नगर थाना क्षेत्र के मालीपुरा निवासी अशोक कुमार के आवेदन पर रविवार को टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसमें जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलहर की रहने वाली गुड़िया मिश्रा उर्फ संगीता देवी, धनसोईं थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी पार्वती कुमारी उर्फ प्रिया पांडेय उर्फ खुशबू एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा निवासी प्रमोद दुबे शामिल है.

दो लाख रुपये लेकर राजस्थान के युवक को बुलाया

इसकी जानकारी समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने दी. उन्होंने कहा कि पीड़ित अशोक कुमार द्वारा दिए गए आवेदन के माध्यम से सूचना मिली कि आरोपियों द्वारा लड़की से शादी कराने हेतु दो लाख रुपये लेकर उन्हें बक्सर बुलाया गया था. उनके आने पर विवाह के लिए कपड़े वगैरह आदि सामानों की खरीदारी भी कराई गई. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. इसके बाद युवक ने पुलिस से संपर्क किया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आरोपियों ने कबूला गुनाह

इस शिकायत के आधार पर एसपी द्वारा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. सूचना एवं तकनीकी आधार पर मिले सुराग के आधार पर उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और ठगी के रूपये व सामानों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपितों ने अपनी संलिप्तता कबूल की. पुलिस ने विभिन्न व्यक्तियों के 21 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 04 साड़ियां, 04 स्मार्ट मोबाइल फोन एवं 1 लाख 42 हजार नगद बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: इस शहर में खुले में कचरा फेंकने वाले सावधान! जानिए कितना देना होगा जुर्माना

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version