Buxar News: पूर्व वार्ड पार्षद पर हमला, स्थानीय विधायक पर आरोप

शनिवार की अहले सुबह मंदिर जाने के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में वह पूरी तरह से घायल हो गए

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 30, 2025 6:08 PM

डुमरांव

. डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत लंगटू महादेव गली में जदयू नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद पर शनिवार की अहले सुबह मंदिर जाने के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में वह पूरी तरह से घायल हो गए. अनुमंडल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि स्थानीय विधायक ने यह हमला कराया है. मिली जानकारी के अनुसार नगर के जदयू नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद धीरज कुमार, पिता अशोक कुमार, निवासी लंगटू महादेव की गली, वार्ड नंबर 33, थाना डुमरांव के रहने वाले हैं. उनके ऊपर शनिवार की अहले सुबह हुए जानलेवा हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं. उन्होंने लिखित आवेदन देते हुए डुमरांव थाना में बताया है कि मैं शनिवार की सुबह लंगटू महादेव की गली स्थित अपने मकान से अहले सुबह रोज की भांति करीब 3 बजकर 20 मिनट पर अपने घर से लंगटू महादेव के मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान बीच रास्ते में ही पूर्व से घात लगाए बैठे अनजान व्यक्तियों द्वारा एकाएक मुझ पर हमला कर दिया गया. हमले में लोहे की राड से मेरे सिर तथा हाथ पर वार किया गया, जिससे मेरा सर फट गया और मैं घटनास्थल पर ही लहूलुहान होकर गिर गया. जब मेरा सिर फट गया और मैं गिर गया तब अपराधी मुझे वहीं पर छोड़कर भाग गये. इसके बाद जैसे तैसे मैं किसी तरह अपने घर पहुंचा. घर पहुंचते ही परिवार के लोगों एवं वार्ड के आसपास के लोगों के सहयोग से मुझे डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा मेरा इलाज किया गया. उन्होंने बताया कि सिर में गहरी चोट लगने के कारण 10 टांके लगाए गए हैं. उन्होंने इस घटना को लेकर स्थानीय विधायक पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे द्वारा बिहार सरकार के विकास योजनाओं पर अपनी पार्टी की तरफ से मैं अपना पक्ष रखता हूं. इस कार्य से खफा होकर स्थानीय विधायक एवं उनके आदमियों द्वारा यह हमला सोची समझी साजिश के तहत कराया गया है. इस संबंध में डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्व पार्षद धीरज कुमार को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शनिवार की सुबह लोहे की राड से मार कर घायल कर दिया गया. प्राप्त आवेदन के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही अपराधी को पड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है