पांच लाख रुपये का इनाम जीतकर आरा बना चैंपियन
आरा टीम के 10 नंबर जर्सी के राजू खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.
बक्सर. जिले के डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत धरौली गांव स्थित हनुमंत कुटी धाम के जोगिबिर बाबा खेल मैदान पर आयोजित सात दिवसीय बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुक्रवार को फाइनल मैच के साथ समापन हो गया. फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम दिन शुक्रवार को आरा (बिहार) बनाम गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें आरा की टीम ने गाजीपुर की टीम को 3-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. वहीं विजेता टीम के कैप्टन उत्तम टुडु को 05 लाख रुपये का चेक व उप विजेता टीम के कैप्टन कमरान को 2 लाख 51 हजार रुपये का चेक टूर्नामेंट के मुख्य आयोजनकर्ता सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह एवं मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया. आरा टीम के 10 नंबर जर्सी के राजू खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. वहीं मैन ऑफ द सीरीज 4 नंबर जर्सी के खिलाड़ी ट्विन को मिला. इसके पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन संदेश विधायक राधाचरण साह, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सीता सिंह, डुमरांव विधायक राहुल सिंह,रामजी तिवारी, प्रतिष्ठित व्यवसायी कृष्णा सिंह,पंकज सिंह, डाॅ रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से गेंद को किक मारकर किया तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच को औपचारिक रूप से शुरू कराया. टूर्नामेंट में रेफरी संतोष पांडेय, जनार्दन सिंह,शशि कुमार सुमन,मोहमद सलाम, पप्पू कुमार ने अहम भूमिका निभायी. उद्घोषणा मिस्टर मनोज, आशुतोष पांडेय तथा मनीष उपाध्याय, ब्रदर महान ने की. इस मौके पर मुख्य रूप से दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज सिंह, दीघा विधायक संजीव चौरसिया,अधिवक्ता नीरज सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, परमा यादव, डुमरी मुखिया प्रेम सागर कुंवर, हेमन्त सिंह, अरुण सिंह, मोनू सिंह, सदन सिंह, राजीव रंजन सिंह, कांग्रेस नेता अनिरुद्ध सिंह, सुरेश सिंह, चिलहरी मुखिया राजू राय, सोनू राय, संजीव सिंह, सोनू तिवारी, व्यवस्थापक रंजीत कुमार सिंह उर्फ फुड्डू सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे. मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि फुटबॉल व कुश्ती सदियों से भारत के गांवों के प्रसिद्ध खेल रहे है तथा पहले गांवों की पहचान फुटबॉल व कुश्ती से ही होती थी. उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए सरकार स्तर पर बेहतर कार्य किये जा रहे हैं. हमारी भी कोशिश होगी कि खेल के क्षेत्र में युवाओं की भूमिका को बढ़ाया जाये. उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजकों को साधुवाद दिया तथा कहा कि खेल के विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
