Buxar News: ”मेरे भारत के कंठहार बिहार” पर बजीं तालियां

शनिवार को बिहार दिवस के अवसर पर नगर स्थित राज प्लस 2 उच्च विद्यालय के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 22, 2025 10:16 PM

डुमरांव.

शनिवार को बिहार दिवस के अवसर पर नगर स्थित राज प्लस 2 उच्च विद्यालय के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ राकेश कुमार, बीडीओ संदीप कुमार, सीईओ समन प्रकाश, कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. वहीं संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुराग मिश्रा ने की. कार्यक्रम में रजनीश कुमार उपाध्याय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डुमरांव, निर्भय कुमार बी पी एम डुमरांव, सभी प्रखंड साधन सेवी डुमरांव ने भाग लिया. कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया, इस अवसर पर आशीष दूबे ने अपने गीत के से मेरे भारत के कंठहार बिहार ..के द्वारा विकसित बिहार से परिचित कराया. वहीं शिक्षक पूर्णानंद मिश्र के कविता गौरवशाली बिहार की गाथा.विकसित बिहार- उन्नत बिहार को फलीभूत किया, साथ ही बाल कलाकार ओमकार दूबे, शुभम पांडेय, विश्वास वर्मा, रितम दुबे, नैना कुमारी, कुमारी ज्योति सब ने अपनी-अपनी खूबसूरत प्रस्तुति से दर्शकों की तालियों से खुब वाहवाही बटोरी. मौके पर शिक्षक कृष्ण कुमार ओझा, डॉ संजय रंजन सिन्हा, नवनीत कुमार, उपेंद्र पाठक, पूर्णानंद मिश्रा, संजय सिंह, धीरज धुरंधर पांडेय, आदि कई शिक्षक उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के द्वारा सभी को बिहार दिवस की शुभकामनाओं के साथ सभा की समाप्ति की घोषणा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है