Buxar News: विधायक के उद्घाटन के बाद, असामाजिक तत्वों ने तोड़ा शिलापट्ट
रविवार नया भोजपुर गांव में हुए सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास के बाद सामाजिक माहौल खराब करते हुए एक नया विवाद खड़ा हो गया है.
डुमरांव
. रविवार नया भोजपुर गांव में हुए सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास के बाद सामाजिक माहौल खराब करते हुए एक नया विवाद खड़ा हो गया है. डुमरांव विधानसभा के विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह द्वारा एनएच 922 से महावीर स्थान तक किए गए शिलान्यास के शिलापट्ट को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है. इस घटना के बाद विधायक ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ सत्ताधारी पक्ष के नेताओं पर निशाना साधा है. विधायक ने मंगलवार की सुबह पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की कुकृत्य काम असामाजिक ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र के भी विरुद्ध है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा एवं सत्ता पक्ष के नेता अब जनता और लोकतांत्रिक परंपराओं से विमुख हो गये हैं. राज्य में में सत्ताधारी पक्ष के लोग मानसिक आपा खो चुके हैं और पूरे राज्य को लाठी व डंडे से हांकने की प्रयास में लगे हुए हैं. उनके द्वारा किया गया इस तरह की कुकृत्य पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
