Buxar News: प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति में विलंब को लेकर आक्रोश कायम किये बैठक
प्राथमिक शिक्षक संघ बक्सर की एक वर्चुअल बैठक जिला अध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे की अध्यक्षता में उनके ही आवास से संचालित हुई
बक्सर
. प्राथमिक शिक्षक संघ बक्सर की एक वर्चुअल बैठक जिला अध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे की अध्यक्षता में उनके ही आवास से संचालित हुई. लगभग दो माह पूर्व में प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति की औपबन्धित सूची प्रकशित कर आज तक फाइनल सूची प्रकाशित नहीं होने से शिक्षकों में काफी आक्रोश है. कारण कुछ शिक्षक हाल के महीनों में अवकाश प्राप्त करनेवाले हैं. ज्ञातव्य हो कि इस जिले के 460 मध्य विद्यालयों में एक भी प्रधानाध्यापक नहीं हैं. विधान सभा में उठे प्रश्नों का लिखित उत्तर तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिया गया. हम जिला में माह जून 2025 तक प्रधानाध्यापक की प्रोन्नति दे देंगे, जिसकी जानकारी वर्तमान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को है. श्री चौबे ने कहा-प्रधानाध्यापक प्रोन्नति पर सरकार द्वारा प्रेषित पत्रों का वर्षों से विभाग पर कोई असर नहीं है. दिशा की बैठक में सांसद विधायक, एमएलसी सभी ने कई बार यह प्रश्न उठाया. अब जिला शिक्षा पदाधिकारी संदीप रंजन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विष्णुकान्त राय ने आगे कदम बढ़ाया है परंतु विलम्ब होने से शिक्षकों में आक्रोश है. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला में जितनी भी प्रोन्नति हो रही है जिला प्राथमिक शिक्षक संघ को उसमें कोई भी आपत्ति नहीं है. अपितु खुशी है. गलत प्रक्रिया होने का हम विरोध करते हैं. प्रधानाध्यापक का पदस्थापन अधियाचना के आधार पर होना चाहिये. 2024 में 2012 के रिक्ति के आधार पर स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक को दूर दराज पदस्थापन किया गया था.संघ के अनुरोध पर आश्वासन मिला पहले विभाग के आदेश का पालन कीजिये बाद में आप पर विभाग निश्चित विचार करेगा. कुछ लोगों ने आदेश की अवहेलना कर दूरी के कारण योगदान नहीं किया, शेष ने आदेश का पालन कर योगदान कर लिया जो आज कष्ट में हैं, उन पर विचार किया जाय. राघवेन्द्र शर्मा बनाम बिहार सरकार की सूची में कुछ लोगों का नाम छूट गया है, उन्हें जोड़ा जाये।उक्त बैठक में राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजीव कुमार तिवारी, प्रधान सचिव अशोक कुमार पाण्डेय, वरीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, युगल किशोर चौबे, कमलेश कुमार सिंह, मु0 नसरुद्दीन जी, डॉ बैजनाथ यादव, पंकज कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, अरुण कुमार, सुशील कुमार श्रीवास्तव, राघवेंद्र त्रिवेदी, अभिनीत कुमार सिन्हा, लियाकत अली,शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय,बिनोद कुमार सिंह,वीरेन्द्र वर्मा आदि लोग जुटे और अपना विचार दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
