रघुनाथपुर आरओबी निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, बिना बैरिकेडिंग और अंधेरे के बीच गुजरते हैं वाहन

रघुनाथपुर में हो रहे ओवरब्रिज के मनमाने तरीके से निर्माण कार्य क्षेत्र के लोगों के लिए समस्या बन गया है.

By AMLESH PRASAD | December 6, 2025 10:40 PM

ब्रह्मपुर. रघुनाथपुर में हो रहे ओवरब्रिज के मनमाने तरीके से निर्माण कार्य क्षेत्र के लोगों के लिए समस्या बन गया है. ब्रिज के निर्माण कार्य में जहां सुरक्षा संबंधी उपायों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. धूल का इंतजाम न किए जाने से लोगों की नाक में दम हो गया है. फाटक पर लगने वाले जाम के कारण आवागमन अवरुद्ध होने को ध्यान में रखते हुए रघुनाथपुर फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कराया. ठेकेदार द्वारा नियमानुसार कार्य कराने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यहां कार्य करते समय पानी का छिड़काव लगातार जरूरी है ताकि धूल न उड़े और इससे लोग बीमार न हों लेकिन यहां पानी का छिड़काव के नाम पर कोरम पूरा किया जा रहा है. जिसकी वजह से धूल की समस्या के चलते लोगों का यहां रहना मुश्किल हो गया है और लोग स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. गौरतलब है कि रोड के निर्माण के लिए जगह जगह से सड़क खोद दी गयी है और लोगों के आवागमन के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गयी है जिसकी वजह से लोगों को आन जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रोशनी के अभाव में गड्ढों में गिरने का बना रहता है खतरा : निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों की सुरक्षा और राहगीरों की सुरक्षा के लिए भी सुरक्षा इंतजामों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. प्रशासन को परियोजना की नियमित निगरानी करनी चाहिए. निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की जांच जरूरी है. निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन होना चाहिए. बैरिकेडिंग, साइनेज और रात में रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए. सड़क गड्ढे खोदने के साथ ही सरिया रख दिया गया है. जिसमें वाहनों की टकराने की आशंका बनी रहती है. निर्माण कार्य शुरू तो हो गया, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां नाकाफी हैं. जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को झेलना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, इस वन-वे पर जगह-जगह गड्ढे हैं. कुछ जगह पर इन गड्ढ़ों में मिट्टी डालकर कार्य की इतिश्री कर ली गयी है. सड़क किनारे मिट्टी का ढ़ेर भी लगा है. जिससे यहां हादसे का खतरा बन रहा है. लोगों को यहां से गुजरने में मुसीबत झेलनी पड़ रही है. ऐसे में सड़क वन-वे होने से वाहन आमने-सामने आने पर रोजाना भयंकर जाम लग रहा है. बड़े वाहन आने से स्थिति और गंभीर हो जाती है. दूसरे वाहन के निकलने की जगह ही नहीं बचती है. पीलर के लिए गड्डे खोदकर छोड़ दिया गया है जिसमें सरिया बाहर की तरह निकाल हुआ है. रात में लाइट की भी व्यवस्था नहीं जिससे गड्ढे में गिरने का खतरा बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है