Buxar News: लोक अदालत में चार करोड़ 76 लाख रुपये की समझौता राशि पर हुआ हस्ताक्षर

वर्ष का तीसरा एवं महत्वपूर्ण राष्ट्रीय लोक अदालत सफलतापूर्वक शनिवार को संपादित हो गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 13, 2025 9:05 PM

बक्सर कोर्ट .

वर्ष का तीसरा एवं महत्वपूर्ण राष्ट्रीय लोक अदालत सफलतापूर्वक शनिवार को संपादित हो गया. इस अवसर पर कुल 1909 मामलों को समझौता के आधार पर हरदम के लिए विराम लगा दिया गया. इसके लिए कुल 12 बेंच बनाए गए थे.अदालत में चार करोड़ 76 लाख 42 हजार 900 रुपए की समझौता राशि पर हस्ताक्षर किया गया . कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई जहां प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह अन्य न्यायाधीश एवं अधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया .इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत एक दिन में मामलों को हरदम के लिए समाप्त कर देने का स्वर्णिम अवसर देता है. लोग बरसों बरस तक एवं पीढ़ी दर पीढ़ी मुकदमों में उलझे रहते हैं जिसमें उनको काफी क्षति उठानी पड़ती है जबकि लोक अदालत में दोनों पक्ष का एक दिन में ही वर्षों से लंबित पुराने रंजिश को समाप्त कर खुशी के साथ घर लौट जाते हैं .मंच संचालन मुंसिफ नेहा त्रिपाठी ने किया. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश नेहा दयाल के साथ न्यायालय के अन्य कई न्यायाधीशों के अलावे अवर पुलिस अधीक्षक, संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता बबन ओझा, महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडे उपस्थित थे. कुल 1909 मामले किए गए निष्पादितराष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1909 मामले निष्पादित किए गए जिसमें बैंक के 567 , यातायात के 620, आपराधिक 175, विद्युत संबंधित 352, परिवहन के 8, एन आई एक्ट संबंधित 4 मामलों को समझौते के आधार पर निष्पादित किया गया . इस संबंध में मुख्य प्रबंधक बिहार ग्रामीण बैंक जितेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं को मिलाकर पोस्ट लिटिगेशन संबंधित 181 चिन्हित मामले निष्पादित किए गए जिसमें 2 करोड़ 61 लाख 71 हजार 39 रुपए की समझौता राशि हस्ताक्षर हुआ तथा 1 करोड़ 88 लाख 99 हजार 239 रुपए की वसूली की गई .वहीं प्री लिटिगेशन के 40 मामले निष्पादित किए गए जिसमें 28 लाख 15 हज़ार 600 रुपए की समझौता राशि पर हस्ताक्षर हुआ तथा वर्तमान में 26 लाख 12 हजार 600 रुपए प्राप्त किए गए .उन्होंने इसे सफल राष्ट्रीय लोक अदालत बताया. जांच शिविर का किया गया आयोजनराष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. डालसा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास द्वारा उक्त शिविर को आयोजित किया गया जहां लोगों के विभिन्न बीमारियों की जांच की गई तथा परामर्श दिया गया .इस अवसर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शिवकुमार प्रसाद चक्रवर्ती के नेतृत्व में दिनभर लोगों ने अपनी-अपने परेशानियां का निदान पाया . इस पर अवसर पर डॉ अमलेश कुमार, डॉ कुमारी अनुराधा ,नेत्र सहायक संतोष कुमार, प्रत्यूष कुमार , अमित कुमार ने अपनी सेवाएं दी वहीं किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शशि प्रकाश शिविर में उपस्थित रहे जिन्होंने नियमित खान-पान एवं पर्याप्त पानी के सेवन तथा नियमित स्वास्थ्य जांच बीमारियों के निदान के लिए आवश्यक बताया.

बनाए गए थे 12 बेंचराष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों को सहूलियत के साथ निष्पादित करने के लिए 12 बेंच मनाया गए थे प्रत्येक बेंच पर एक न्यायिक पदाधिकारी के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल से एक अधिवक्ता सदस्य के रूप में नियुक्त किए गए थे. बेंच संख्या एक पर प्रिंसिपल जज मनोज कुमार प्रथम, के साथ-साथ क्रमशः जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश न्यायाधीश पंचम संजीत कुमार सिंह ,जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय सुदेश कुमार श्रीवास्तव, एक्साइज न्यायाधीश प्रथम देवराज, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश 9 कमल कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश 8 मानस कुमार वत्सल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी देवेश कुमार ,सब जज 6 महेश्वर नाथ पांडे , मुंसिफ 2 नेहा त्रिपाठी आदि उपस्थित थे. वहीं लोक अदालत को सफल बनाने के लिए दर्जनों पैरा लीगल स्वयंसेवकों के साथ-साथ डालसा के सहायक दीपेश कुमार, सुधीर कुमार, संजीत कुमार ,सुमित कुमार, सुनील कुमार, राजीव कुमार, अविनाश,ओम प्रकाश सिंह आदि दर्जनों न्यायालय के कर्मीयों ने अपनी सेवा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है