Buxar News: नावानगर के मुख्य मार्ग से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
स्थानीय गांव में गुरुवार को मुख्य मार्ग का अतिक्रमण प्रशासन ने जेसीबी से हटा दिया.
नावानगर. स्थानीय गांव में गुरुवार को मुख्य मार्ग का अतिक्रमण प्रशासन ने जेसीबी से हटा दिया. अतिक्रमण हट जाने से पूरे गांव में आने जाने का रास्ता चौड़ा हो गया. अतिक्रमण हो जाने से मुख्य मार्ग काफी संकीर्ण हो गया था. यह अतिक्रमण एक वर्ष पूर्व राज किशोर पाल द्वारा किया गया था. मुख्य सड़क पर ही दोनों किनारे से दीवाल देकर घर बना दिया गया था. जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा सीओ को आवेदन दिया गया था. जिसपर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने जेसीबी से दीवाल तोड़ कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान नावानगर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, सीआई लालजी प्रसाद, राजस्व कर्मी रणजीत कुमार, अंचल अमीन श्रवण कुमार, नाजिर प्रभु नारायण मण्डल समेत कई लोग उपस्थित रहे. अतिक्रमण हट जाने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
