Buxar News: सड़क पर बह रहे गंदे पानी को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

प्रखंड के काजीपुर गांव के बाजार की मुख्य सड़क पर हो रहे जलजमाव से आये दिन कोई ना कोई घटना घटित होते रहती हैं.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 10, 2025 9:53 PM

सिमरी

. प्रखंड के काजीपुर गांव के बाजार की मुख्य सड़क पर हो रहे जलजमाव से आये दिन कोई ना कोई घटना घटित होते रहती हैं. जलजमाव के कारण लगभग एक किलोमीटर दूरी तक पुरी सड़क जर्जर हो चुका है. लेकिन समस्या के समाधान के लिए कोई सामने नहीं आया. सोमवार को काजीपुर पंचायत के मुखिया इम्तेयाज अंसारी ग्रामीणों के साथ धरना पर बैठ गए. जिसके बाद चर्चा की बाजार गर्म हो गया. धरना स्थल पर ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव काजीपुर गांव पहुंचे और जलजमाव से निदान एवं सड़क का मरम्मती का भरोसा दिया. जिसके बाद मुखिया ने अनशन समाप्त किया. विधायक के आश्वासन का असर मंगलवार को दिखाई दिया. मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी लोकेन्द्र यादव, अंचलाधिकारी भगवतीशंकर पाण्डेय व स्थानीय थाना ने जेसीबी लेकर काजीपुर बाजार पहुंचे. जिसके बाद सड़क किनारे गड्ढे का सफाई व कटाई कराया गया. गौरतलब है कि गड्ढे की सफाई नहीं होने की वजह सरकारी गड्ढे जो काजीपुर गांव से लेकर निलामी मोड़ तक है. वह गड्ढे जमा पड़ा हुआ है. पानी का बहाव अवरूद्ध हो गया था. गड्ढा साफ होने से लोगों के बीच जलजमाव से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है. अंचलाधिकारी भगवतीशंकर पाण्डेय ने बताया कि काजीपुर मे सड़क पर हो रहे जलजमाव को लेकर गड्ढा का सफाई व कटाई जेसीबी से कराया गया है ताकि अवरूद्ध पानी का बहाव सुचारू हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है