Buxar News: रामनवमी में डीजे बजाने पर संचालक के साथ अखाड़ों पर की जायेगी कार्रवाई
जिसमें रामनवमी शोभायात्रा को सौहार्द के साथ संपन्न कराने की रणनीति बनायी गयी
बक्सर
. टाउन थाना में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें रामनवमी शोभायात्रा को सौहार्द के साथ संपन्न कराने की रणनीति बनायी गयी. सदस्यों के सुझाव को अमल में लाने का भरोसा दिलाया गया और उनसे प्रशासन को सहयोग करने की अपेक्षा जतायी गयी. रामनवमी का पर्व 6 अप्रैल को मनाया जाएगा. उस दिन नगर में विभिन्न अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाली जाएगी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार एवं सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने स्पष्ट कहा कि शोभायात्रा व अन्य कार्यक्रम में डीजे का उपयोग करने वालों पर पैनी नजर रहेगी और डीजे संचालकों के साथ ही इसबार अखाड़ों के कारिंदों व संयोजकों पर भी कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ ने कहा कि शोभायात्रा में डीजे बजाते मिलने पर आयोजक भी नहीं बख्शे जायेंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवायी की जाएगी. डीजे को लेकर एसडीपीओ ने भी सदस्यों को सख्त चेतावनी दिया. जाहिर है कि 11 अखाड़ों को रामनवमी जुलूस निकालने की अनुज्ञप्ति दी गई है. बैठक में सदर सीओ प्रशांत कुमार शांडिल्य, सदर बीडीओ साधु शरण पांडेय, टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अलावा वार्ड पार्षद, अखाड़े के प्रतिनिधि एवं डीजे संचालक भी मौजूद थे.चार डीजे संचालकों की सात मशीनें जब्तबक्सर . प्रशासनिक आदेशों को ठेंगा दिखाकर महावीरी झंडा महोत्सव में डीजे बजाना संचालकों को महंगा पड़ गया है. क्योंकि पुलिस ने आदेश का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालकों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की गाज गिरा दी है. इसके जद में शहर के विभिन्न मुहल्ला के चार संचालक आए हैं. पुलिस ने उनके गोदामों में शुक्रवार को छापेमारी की. जिसमें कुल 07 डीजे मशीनें जब्त की गईं. पुलिस के इस कार्रवाई से डीजे संचालकों में हड़कंप मच गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
