Buxar News: सड़क हादसे में जैतपुरा गांव के युवक की हुई मौत

थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के जैतपुरा गांव निवासी 35 वर्षीय युवक सोनू कुमार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 20, 2025 4:27 PM

राजपुर. थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के जैतपुरा गांव निवासी 35 वर्षीय युवक सोनू कुमार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुभाष राय का पुत्र सोनू राय किसी काम से गाजीपुर जिला के जमानियां गया था. जहां से लौटने के दौरान जमानियां थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार किसी गाड़ी ने इसकी बाइक में टक्कर मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि सोनू सर में हेलमेट पहन रखा था.फिर भी गंभीर चोट होने से उसकी मौत हुई है.घटनास्थल पर पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसकी सूचना परिजनों को भी दी गयी. सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर चले गए हैं. इधर इकलौते पुत्र के खो जाने से बदहवास परिजन काफी गहरे सदमे में है. गांव में भी शोक की लहर है. ग्रामीणों ने बताया कि वह बहुत ही मिलनसार युवक था,जो परिवार की रोजी-रोटी चलाने के लिए चापाकल मिस्त्री का काम करता था. इसकी एक छोटी पुत्री है जो इस घटना से बेखबर अपने पिता के आने का इंतजार कर रही है. अपने परिवार के लिए कमाने वाला बेटा के चले जाने से बाप के कंधे पर बेटे का जनाजा होने से अब उनके बुढ़ापे का सहारा छीन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है