Buxar News: दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की हुई मौत

खंड के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनारा जलहरा मुख्य पथ पर खोरईठा पुल के समीप दो बाइक की हुई आमने-सामने के टक्कर में 30 वर्षीय युवक अक्षय चौधरी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 18, 2025 9:05 PM

राजपुर .

प्रखंड के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनारा जलहरा मुख्य पथ पर खोरईठा पुल के समीप दो बाइक की हुई आमने-सामने के टक्कर में 30 वर्षीय युवक अक्षय चौधरी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.यह घटना देर शाम लगभग 7:00 बजे की है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के तिलकड़ा गांव निवासी रामदल चौहान का पुत्र अक्षय चौधरी अपने दो अन्य साथियों के साथ किसी काम से दिनारा की तरफ जा रहा था.जैसे ही इसकी बाइक खोरइठा पुल के समीप पहुंची.उसी समय विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से इसकी सीधी टक्कर हो गई. टक्कर लगते ही दोनों बाइक पर सवार छह लोग गिरकर जख्मी हो गए. तभी बगल से गुजर रहे ट्रैक्टर के चपेट में आकर अक्षय चौधरी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.घटना के बाद रोड पर अफरा तफरी का माहौल हो गया.अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया.चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने इन घायलों को देखकर इसकी सूचना कैथहरकला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह को दी.तभी अचानक उसी समय किसी काम से जा रहे बीडीओ सिद्धार्थ कुमार को देखते ही ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी रोक दी. घटना की जानकारी होते ही इन्होंने तत्काल स्वास्थ्य केंद्र राजपुर को सूचित करते हुए स्थानीय थाना को भी सूचित किया. अपनी मौजूदगी में ही सभी घायलों को एंबुलेंस में बिठाकर सदर अस्पताल भेजा. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया है.इस घटना में घायल पांच लोगों की पहचान की गयी है. जिसमें केसठ प्रखंड के महादेवगंज निवासी 55 वर्षीय शिवजी पासवान, 45 वर्षीय जयप्रकाश पासवान एवं सीकरहटा टोला निवासी गुलाम मोहम्मद, छपरा टोला निवासी नीरज कुमार एवं बजरंगी है. इन सभी को इलाज के लिए सीएचसी राजपुर में किया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया गया है. जिसमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है