Buxar News: आकाशीय बिजली से झुलसे युवक की हुई मौत

थाना क्षेत्र के देवढिया गांव के बधार में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे 30 वर्षीय युवक अनंत कुमार राम की तीन दिन बाद मौत हो गयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 19, 2025 5:07 PM

राजपुर

. थाना क्षेत्र के देवढिया गांव के बधार में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे 30 वर्षीय युवक अनंत कुमार राम की तीन दिन बाद मौत हो गयी.विगत तीन दिन पूर्व सोमवार को मानसून की दस्तक होने से अचानक मौसम में हुए परिवर्तन से तेज आंधी के साथ वर्षा हो रही थी .उसी दौरान इस गांव के एक युवक एवं 12 वर्षीय किशोर अंकुश कुमार अपने घर से बाहर बगीचे की तरफ जा रहे थे.तभी यह दोनों आकाशीय बिजली के चपेट में आकर अचेतावस्था में हो गए. जिन्हें राजपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने अंकुश को मृत घोषित कर दिया था.अनंत कुमार को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेंजा गया था.यह अपने जिंदगी से जूझते हुए तीन दिन बाद गुरुवार को अस्पताल में अंतिम सांस लिया.मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया.समाज सेवी व ग्रामीणों ने सरकार से उचित मुआवजा राशि की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है