Buxar News: युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

राजपुर थाना क्षेत्र के सैंकुआ गांव में सोमवार की सुबह एक 22 वर्षीय युवक राधाकृष्णा राजभर ने लकड़ी के धारन में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 28, 2025 9:23 PM

राजपुर

थाना क्षेत्र के सैंकुआ गांव में सोमवार की सुबह एक 22 वर्षीय युवक राधाकृष्णा राजभर ने लकड़ी के धारन में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह सोमवार को भी परिवार के अन्य सभी सदस्य अपने-अपने काम में व्यस्त थे. तभी सर्वजित राजभर का पुत्र राधा कृष्णा राजभर मिट्टी के घर में लगा लकड़ी के धारन में गमछा बांधकर फांसी का फंदा बनाया फिर खाट के सहारे फंदे से झूल गया. जिसकी आहट होते ही घरवालों ने तत्काल उसे इलाज के लिए तियरा के किसी निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस युवक का आपराधिक इतिहास रहा है, जो पिछले महीने किसी चोरी के मामले में जेल गया था. यह नशे की लत का भी शिकार था. यह नशे की हालत में परिवार के लोगों से भी अक्सर झगड़ा करता रहता था. इसने आत्म हत्या क्यों की है. इसकी अभी जानकारी नहीं है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना के बाद गांव के ग्रामीणों में भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है