डुमरांव में तीन दिनों में 28 लाख के गहने चोरी, पुलिस के लिए बनी पहेली

पिछले तीन दिनों के अंदर डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न जगहों से तकरीबन कुल 28 लाख रुपये के गहने चोरी कर ली गयी.

By AMLESH PRASAD | August 20, 2025 10:04 PM

डुमरांव़ पिछले तीन दिनों के अंदर डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न जगहों से तकरीबन कुल 28 लाख रुपये के गहने चोरी कर ली गयी. चोरी की घटनाओं में आभूषण शोरूमों को भी अपराधियों ने निशाने पर ले रखा है. शनिवार से सोमवार के बीच 28 लाख रुपए के आभूषण चोरी हो चुके हैं. चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे पुलिस को खुलेआम चुनौती देने से भी पीछे नहीं हट रहे. शनिवार से सोमवार के बीच की महज तीन दिनों की अवधि में अपराधियों ने पुलिस- प्रशासन को खासा तनाव दे दिया है. इस दौरान झोले में ब्लेड मारकर 50 हजार की नकदी गायब कर दी गयी तो 28 लाख रुपये के गहनों पर भी हाथ साफ कर दिया गया. यह सब कुछ ऐसे हो रहा है जैसे किसी फिल्म में हम देखते हैं. पुलिस सक्रिय पर सुराग नहीं : हालांकि तस्वीर का दूसरा पहलू यह भी है कि अनुमंडल में हाल ही में तैनात हुए एसडीपीओ पोल्तस कुमार सक्रिय मोड में आ गये हैं. उनकी कोशिश है कि अपराधियों के हौसले को जल्द से जल्द पस्त किया जाए. लगातार छानबीन और पूछताछ का दौर जारी है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया है. यह स्थिति आम जनता के बीच बेचैनी और डर पैदा कर रही है. ‎‎पूर्व एसडीपीओ के कार्यकाल की शांति भंग : ‎शहरवासी उम्मीद लगाये बैठे हैं कि नये एसडीपीओ अपनी रणनीति से अपराधियों की कमर तोड़ देंगे और डुमरांव में शांति-व्यवस्था फिर से बहाल होगी. चूंकि डुमरांव के पूर्व एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के कार्यकाल में अपराध में काफी हद तक शिथिलता आई थी. पूर्व एसडीपीओ के कार्यकाल में बड़े अपराधों का कारोबार और बाजार पूरी तरह से बंद था लेकिन पूर्व एसडीपीओ का कार्यकाल खत्म होते ही अपराधियों की सक्रियता इन दिनों बढ़ गई है. अनुमंडल के लोगों को पूर्ण विश्वास है कि एसडीपीओ पोल्तस कुमार भी उनकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. नए एसडीपीओ का दावा भी है कि इन अपराधों और अपराधियों पर पूरी तरह से नकेल कस लिया जायेगा. लेकिन फिलहाल, अपराधी हर बार नया प्लान बनाकर पुलिस को चकमा दे रहे हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए अपने दांव-पेंच आजमा रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह खेल कब खत्म होता है. ‎थम नहीं रहा अपराध का सिलसिला ‎ ‎कृष्णाब्रह्म में अपराधी शनिवार की सुबह कठार गांव निवासी तेज प्रकाश सिंह की पत्नी फूल कुमारी देवी को हिप्नोटाइज कर दिन दहाड़े तीन लाख के गहने ले उड़े. अपराधियों ने पीड़ित महिला को वश में किया, और करीब तीन लाख रुपए मूल्य के गहनों समेत नकद पांच हजार रुपए ठग लिए. इस मामले में पीड़िता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार तेज प्रकाश सिंह की पत्नी फूल कुमारी देवी टुड़ीगंज बाजार करने जा रही थीं. इसी दौरान कृष्णाब्रह्म चौक पर दो संदिग्ध युवक उनका पीछा करते हुए पहुंचे. आरोप है कि युवकों ने किसी विधि से उन्हें हिप्नोटाइज कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने अपना आपा खो दिया, और अपने गहने एक बैग में रख दिए. जिसके बाद संदिग्ध युवक बैग लेकर फरार हो गये थे. मामले की जांच करने एसडीपीओ पोल्तस कुमार वहां स्वयं पहुंचे. एसडीपीओ ने बताया कि मामले का जल्द ही उद्भेदन किया जायेगा. ‎दूसरी घटना डुमरांव थाना क्षेत्र के गोला रोड के समीप की है. यहां भी अज्ञात अपराधियों द्वारा एक महिला को हिप्नोटाइज किया गया और करीब ढाई लाख रुपये मूल्य के गहने चोर ले भागे. पीड़ित महिला मंझवारी की आशा देवी पति शंभू पासी अपने गहने और जीउतिया लेकर रिपेयरिंग कराने गोला रोड पहुंची थी. काम खत्म होने के बाद गोला रोड के मुख्य सड़क पर वह टेम्पो पर सवार हुई थी. ऑटो पर पहले से सवार कुछ युवकों ने दिग्भ्रमित करते हुए कहा कि यह ऑटो अभी नहीं जायेगा, आप दूसरे ऑटो में बैठिए. महिला ने बताया कि इसी दौरान उसके मुंह पर कुछ छिड़क दिया गया जिसके बाद उसने होश खो दिया. जब होश में आई तो सारे गहने गायब थे. डुमरांव पुलिस ने मामले की तत्काल छानबीन शुरू की. एसआई प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में पुलिस उस स्वर्ण व्यावसायी की दुकान पर पहुंची जहां महिला ने रिपेयरिंग के लिए गहने दिये थे. प्रारंभिक जांच में यह मालूम चला कि महिला तीन भर के करीब गहने लेकर दुकान पर पहुंची थी. गहनों की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने एकत्र की. ‎‎तीसरी बड़ी वारदात से दहशत ‎तीसरी घटना कोरानसराय की है. थाना क्षेत्र के मठिला गांव में रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि लगभग एक बजे छह चोरों ने मिलकर आरोही ज्वेलर्स से करीब 20 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी कर लिया. चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया, हालांकि फुटेज में छह लोगों की हरकतें कैद हो गयी हैं. दुकानदार धीरज कुमार सोनी ने सोमवार की सुबह शटर टूटा देखा. दुकान की गोदरेज की अल्मारी से गहने गायब मिले. सूचना पर पुलिस पहुंची और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. झोले से रुपये गायब इधर सोमवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने एक वृद्ध के झोले में ब्लेड मारकर 50,000 की चोरी कर ली. कोपवा गांव निवासी हीरा साह बैंक ऑफ इंडिया की डुमरांव शाखा से रुपये निकालकर ऑटो से घर लौट रहे थे. इसी दौरान पेट्रोल पंप पर ऑटो रुकने पर अज्ञात चोरों ने उनके झोले को ब्लेड से काटकर नकदी निकाल ली. घटना की जानकारी मिलते ही वृद्ध ने थाने में आवेदन दिया. चौथी वारदात से अनुमंडल क्षेत्र में दहशत का माहौल चौथी बरदाता कृष्णाब्रह्म थाना के वार्ड चार का है. थाना में आवेदन देते हुए शिवजी सिंह (दवा व्यवसायी) पिता स्वर्गीय राम कैलाश सिंह ने बताया कि सोमवार की रात हम लोग अपने घर में सोये थे. इसी दौरान करीब साढ़े 12 बजे दो चोर हमारे मकान में प्रवेश कर गये. एक कमरे में रखे हुए बक्सा व अटैची में लगभग 7 लाख रुपए का जेवरात एवं लगभग 15 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि मकान से सटे रोड होने से पता नहीं चला कि कब घर के अंदर चोर प्रवेश कर गये. हालांकि मकान के आगे टीना का शेड लगा है. चोरों को शेड पर से कूद कर भागने के दौरान मेरा छोटा लड़का जाग गया और देखा तो दो आदमी पूरब की तरफ सामान लेकर भाग रहा था. हल्ला करने पर परिवार के सभी लोग जाग गये. उसी समय थाना पर फोन किया गया तो गश्ती टीम आकर जांच की उसके बाद गश्ती टीम थाने पर आवेदन देने के लिए बोल कर चली गयी. पीड़िता ने थाने में लिखित आवेदन दिया है कि कि 30 ग्राम का हार सेट, 25 ग्राम का चेन, 16 ग्राम की दो अंगूठी, 10 ग्राम का मंगलसूत्र, 8 ग्राम का कानबाली, 20 ग्राम का कंगन दो पीस, 250 ग्राम का चांदी का पायल चोर लेकर भाग गये. इन घटनाओं से आम लोगों में दहशत का माहौल कायम है. कहते हैं एसडीपीओ ‎‎आभूषण लूटने वाले गिरोह पर वर्कआउट चल रहा है. इस संबंध में पूर्व से जो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसको भी खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द ही अपराधी को गिरफ्त में लेकर इस मामले का सफल उद्भेदन किया जायेगा. उनसे जब पूछा गया कि लूटने के दौरान गिरोह कोई नशीला पदार्थ यूज कर रहा है या हिप्नोटाइज कर रहा है, तो इस पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच चल रही है, जांच कर उद्भेदन किया जायेगा. अभी पुलिस इसको क्राइम के नजरिये से देख रही है. पोलत्स कुमार, एसडीपीओ, डुमरांव कहते हैं एसपी डुमरांव इलाके में आजकल कुछ खास लोग सक्रिय है, जो महिलाओं को लूटने के लिए निशाने बना रहे हैं. उनके लिए क्या कार्रवाई चल रही हैं. यह मामले संज्ञान में आया है. उस पर अभी जांच चल रही है. इस केस में जैसे हैं कुछ सुराग मिलेगा तो अपडेट किया जायेगा. शुभम आर्य, पुलिस अधीक्षक, बक्सर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है