Buxar News: युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने निकाला गया भव्य जुलूस

प्रखंड में अंबेडकर युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाई

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 14, 2025 10:18 PM

केसठ

. प्रखंड में अंबेडकर युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भव्य जुलूस भी निकाला. जुलूस में क्षेत्र के हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने डॉ भीम राव अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया. वही मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विद्या भारती ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर जुलूस को रवाना किया. जुलूस पुराना बाजार, नया बाजार ,दसियांव, रामपुर, शिवपुर , खरवनिया , कतिकनार, महादेव गंज, किरनी से होते हुए प्रखंड के दर्जनों गांवों को भ्रमण करते हुए पुन: केसठ पहुंचा. .मौके पर सुधीर रंजन , अजय कुमार विक्रांत, सुदर्शन सिंह, बीडीसी मंजू देवी,सरपंच विष्णुदेव पासवान, लालबाबू कुशवाहा, हरेराम समेत अन्य लोग शामिल थे. वहीं नावानगर में सोमवार को कोरानसराय मंडल में बूथ संख्या 181 पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती बीजेपी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ माल्यार्पण कर मनाया गया. इस दौरान संविधान की रक्षा एवं निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प लिया गया. तथा बाबा साहेब के जन्मोत्सव पर मिष्ठान वितरण किया गया. इस दौरान धर्मेंद्र पांडेय, ज्योति राम , रवि राम , प्रेम राम, छोटक राम , अरूण राम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है