Buxar News: परशुराम जयंती के मौके पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

सनातन सेवा संस्थान, बक्सर के तत्वावधान में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बुधवार को आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 30, 2025 10:01 PM

बक्सर

. सनातन सेवा संस्थान, बक्सर के तत्वावधान में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बुधवार को आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा पांडेय के नेतृत्व में पहली बार निकाली गई शोभायात्रा किला मैदान से प्रारंभ होकर पुलिस चौकी, रामरेखा घाट, पियरपाती रोड, मुनीम चौक, यमुनाचौक, ठठेरी बाजार, सतदेवगंज से होते हुए पुनः किला मैदान में पहुंचकर समाप्त हो गया. इस मौके पर शहर की गलियां भगवा पताका से पटा था. इस दौरान पुष्पवर्षा भी की जा रही थी. इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष वर्षा पांडेय ने कहा कि यह यात्रा केवल परंपरा का उत्सव नहीं, यह जाग्रत सनातन चेतना की पदयात्रा है. उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का संदेश केवल अस्त्रधारी बनने का नहीं, बल्कि आत्मबल और धर्मबल से अन्याय के विरुद्ध खड़े होने का है. कार्यक्रम की सफलता में सनातन सेवा संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही. शोभायात्रा में संतोष उपाध्याय, पंकज उपाध्याय , त्रिभुवन पाठक, राघव कुमार पाण्डेय, उपेन्द्रनाथ पाण्डेय, अरुण उपाध्याय, प्रकाश, आनन्द पांडेय, अखिलेश पांडेय, तेजनारायण ओझा, सौरभ चौबे, श्रवण तिवारी, इंद्रजीत, ओम प्रकाश भुवन(भाजपा जिलाध्यक्ष) , संतोष ओझा , दुर्गाचरण मिश्रा, डॉक्टर राजेश मिश्रा, प्रदीप दुबे, संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी (सदर विधायक), संतोष निराला, भगवती महिला मंडल, अमित पाण्डेय, रानी चौबे, मोहित बाबा, छोटे ओझा, कल्लू राय, धनंजय राय, विक्की उपाध्याय सहित शाहाबाद क्षेत्र के समस्त सनातनी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है