Buxar News: वामन द्वादशी पर चार सितंबर को निकाला जायेगा भव्य रथयात्रा

शहर के बसांव मठिया में भगवान वामन चेतना मंच के सदस्यों की चार सितंबर को निकलने वाली रथयात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की गयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 26, 2025 10:10 PM

बक्सर

. शहर के बसांव मठिया में भगवान वामन चेतना मंच के सदस्यों की चार सितंबर को निकलने वाली रथयात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता संजय ओझा ने की. वही संचालन प्रमोद चौबे ने किया. इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी व जिला अध्यक्ष अभिषेक ओझा भी मौजूद थे. चार सितंबर को वामन द्वादशी के अवसर पर भगवान वामन के रथयात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तार से विचार- विमर्श किया गया. इस दौरान रथ निर्माण, भगवान वामन की प्रतिमा, प्रसाद वितरण, रथयात्रा के दौरान विधि व्यवस्था समेत अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि रथयात्रा रामरेखा घाट स्थित श्री रामेश्वर नाथ मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चारण व पुजन के साथ शुरू होगा. जो शहर का भ्रमण करते हुए सोमेश्वर स्थान स्थित वामन धाम में संपन्न होगा. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं भक्त शामिल होंगे. रथ यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाला जाएगा. इसके बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा. वहीं शाम में भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी होगा. इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर अलग अलग टीम बनाकर गांव गांव संपर्क अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक लोग शामिल हो सके.मौके पर दयानंद उपाध्याय, प्रकाश पांडेय, सरोज तिवारी, मनोज तिवारी, पियुष पांडेय, अवधेश चौबे, आशुतोष चतुर्वेदी, अखिलेश पांडेय, संतोष पांडेय, कमलाकर ओझा, राकेश दूबे, चमन द्विवेदी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है