घरेलू विवाद में महिला ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर पांच वर्षीय बच्चे की मौत

थाना क्षेत्र के रसेन गांव में बुधवार की सुबह 30 वर्षीय महिला रूबी देवी ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया.

By AMLESH PRASAD | January 14, 2026 10:25 PM

राजपुर. थाना क्षेत्र के रसेन गांव में बुधवार की सुबह 30 वर्षीय महिला रूबी देवी ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया. जिसमें पांच वर्षीय अर्जुन की मौत हो गयी. जिसे लेकर अफरातफरी मच गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही जितेंद्र चौधरी की पत्नी रूबी देवी के साथ घर के परिवार के अन्य सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिस विवाद में उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाते हुए अपने छह वर्षीय पुत्र करण कुमार, तीन वर्षीय पुत्री राधा कुमारी एवं पांच वर्षीय पुत्र अर्जुन को जहर देने के बाद स्वयं भी जहर खा लिया. जहर शरीर में फैलते ही बच्चे चिल्लाना शुरू कर दिये और छटपटाने लगे. जिसे देख परिवार के सदस्यों ने तत्काल सभी को सीएचसी राजपुर में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल बक्सर रेफर किया गया. जहां अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया. करण कुमार एवं राधा को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. महिला रूबी देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना आग की तरह फैलते ही ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गयी. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. सास के साथ हो रहा था विवाद : इस घटना के बारे में रूबी देवी के पिता एवं इसकी मां ने बताया कि लगभग 12 वर्ष पूर्व रसेन गांव निवासी त्रिलोकी चौधरी के बड़े पुत्र राजकुमार के साथ उसकी शादी हुई थी. जिसके शादी के बाद उससे दो बच्चे भी हुए थे. तभी अचानक सड़क दुर्घटना में राजकुमार की मौत हो गयी. जिस घटना के बाद परिवार जनों के सहयोग से इसकी शादी त्रिलोकी चौधरी के दूसरे पुत्र जितेंद्र के साथ कर दी गयी. तभी से दोनों साथ रह रहे थे. जितेंद्र परिवार की आर्थिक तंगहाली को दूर करने के लिए बाहर रहकर काम करता है. विगत कुछ दिन पूर्व ही वह गांव लौटा है. तब तक घर में एक बार फिर विवाद शुरू हो गया. परिजन ने बताया कि मंगलवार को भी परिवार में विवाद हुआ था. जिसको लेकर सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम गयी थी. जिस मामले को शांत कराया था. बुधवार की सुबह अचानक हुए विवाद के बाद महिला ने इस तरह का खौफनाक कदम उठा लिया. जिस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. थाना अध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर कागजी कार्रवाई में लगी हुई है. अभी तक इस मामले में पीड़ित पक्ष के तरफ से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस कई बिंदुओं पर गहन जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है