Buxar News: चिंगारी से घर में लगी आग एक गाय की हुई मौत, व्यक्ति झुलसा

बहुआरा गांव में शुक्रवार की रात घुरहु राम के घर में आग लगने से एक गाय की मौत हो गयी. जिस घटना में घुरहु राम भी झुलस गए.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 26, 2025 10:23 PM

राजपुर. बहुआरा गांव में शुक्रवार की रात घुरहु राम के घर में आग लगने से एक गाय की मौत हो गयी. जिस घटना में घुरहु राम भी झुलस गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात लगभग 8:30 बजे घुरहु राम व उनकी पत्नी खाना खाने के बाद सो गये. तभी कुछ देर बाद कहीं से निकली चिंगारी ने उनके झोंपड़ीनुमा घर में आग पकड़ लिया. हवा के झोंकों के साथ तेज लौ के साथ झोपड़ी जलने लगा. आग की आहट होने पर घर से बाहर निकलकर इन लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. तब तक आग ने इतना काफी भयावह रूप अपना लिया. जिससे घर के अंदर बांधी गयी गाय की मौत हो गयी. आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू कर दिया. आग इतना भयावह था कि इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को भी दी गयी. घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम एवं ग्रामीणों के सहयोग से दो घण्टे बाद आग पर काबू पाया गया. उनके घर में रखा गया दो साईकिल,दस हजार रुपये नगद, बाजार के लिए हरा सब्जी, अनाज ,पशुचारा एवं कई अन्य आवश्यक सामान जलकर बर्बाद हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे जन सुराज नेता भीमराम ने जायजा लेते हुए बताया कि यह बहुत ही गरीब परिवार के व्यक्ति हैं. शुक्रवार को भी बाजार से लौटकर कीमती सब्जियों को खरीद कर अगले दिन के लिए अपने घर में रखे हुए थे. बाजार के लिए कुछ नगदी भी रखे थे. इस आग में जलकर झुलस गया है. शनिवार को पशु चिकित्सा पदाधिकारी ओंकारनाथ भास्कर के नेतृत्व में पहुंची पशु चिकित्सा टीम ने मृत गाय का पोस्टमार्टम कर इसका रिपोर्ट अंचल अधिकारी को सौप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है