संयुक्त श्रम भवन में आज आयोजित होगा कैंप, युवाओं को मिलेगा ऑन स्पॉट रोजगार
नगर के आइटीआइ परिसर स्थित नियोजनालय में जॉब कैंप का आयोजन 13 जनवरी को किया गया है.
बक्सर. नगर के आइटीआइ परिसर स्थित नियोजनालय में जॉब कैंप का आयोजन 13 जनवरी को किया गया है. जिसमें समावेश फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड कंपनी फिल्ड सर्विस आफिसर के पदों के लिए किया गया जायेगा. कंपनी 20 पदों के लिए जिले के युवाओं से आवेदन की मांग किया है. वहीं बेरोजगार युवा इस सीधी भर्ती में भाग ले सकते है. इसके लिए स्नातक की योग्यता निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही उम्र सीमा 18 से 30 निर्धारित किया गया है. वहीं वेतन 15000-20000 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही अभियुक्त शाखा पर रहने व मेस की इन्सेन्टिव, पीएफ व इएसआइ, ग्रेज्यूरिटी, इन्सुरेन्स, समय-समय पर पदोन्नती, रिटायरमेंट के बाद पेंशन का सुविधा दी जायेगी. कंपनी अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार ऑन स्पॉट जिला नियोजनालय के कैम्पस में चयन करेगी. यह जॉब कैम्प जिला नियोजनालय के कार्यालय परिसर में संयुक्त श्रम भवन आईटीआई फिल्ड, बक्सर के कैंपस में आयोजित किया जा रहा है. जॉब कैम्प में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है. जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हो पाये है, वे नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल WWW.NCS.GOV.IN पर ऑनलाइन अपना निबंधन करा सकते है. जॉब कैंप में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है. इच्छुक आवेदक अपना बॉयोडाटा और आधार कार्ड के साथ जॉब कैंप के दिन उपस्थित हो सकते है. यह जॉब कैंप पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराहन 03:00 बजे तक संचालित रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
