Buxar News: पुलिस ने शांति नगर में छापेमारी कर 8.58 ग्राम स्मैक और 1.38 लाख रुपये की बरामद
नगर थाना पुलिस ने रविवार को शांति नगर मोहल्ले में बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया.
बक्सर. नगर थाना पुलिस ने रविवार को शांति नगर मोहल्ले में बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया. इस दौरान पुलिस ने कुल 8.58 ग्राम स्मैक. भारी मात्रा में नगद राशि. और दो मोबाइल फोन बरामद की. मौके से चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिनमें एक महिला भी शामिल है. नगर थाना में पदस्थापित स०अ०नि० सुमित कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी टीम ने यह कार्रवाई की. टीम में महिला पु०अ०नि० शुभम कुमारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. अंचलाधिकारी बक्सर भी मौके पर मौजूद रहे. पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्व के कई मादक पदार्थ मामलों (नगर थाना कांड संख्या 457/21. 515/24. और 250/25) से जुड़ी किरण देवी के मकान-सह-दुकान में स्मैक छुपा कर बेचा जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में तलाशी शुरू की. तलाशी में दुकान के रैक से 14 पुड़िया (कुल 3.83 ग्राम) स्मैक जैसा पदार्थ और एक स्मार्टफोन बरामद हुआ. पूछताछ में गिरफ्तार अंशिका देवी (पत्नी गागल राम) ने बताया कि उनका भाई आशुतोष राज गाजीपुर से स्मैक मंगाकर बेचता है. अंशिका के बयान पर पीछे के कमरे में तलाशी ली गयी. जहां से आशुतोष राज को मौके पर गिरफ्तार किया गया. वही स्टील के बक्से से 19 पुड़िया (कुल 4.75 ग्राम) स्मैक. ₹1,38,980 नगद. और एक सैमसंग मोबाइल बरामद किया गया. फोन के व्हाट्सएप चैट में स्मैक की खरीद-बिक्री के सबूत मिले. पुलिस ने अर्चना कुमारी और आशीष राज को भी मौके से हिरासत में लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
