Buxar News: 79 हजार रुपये साइबर ठगी कर लिये जाने की युवक ने दर्ज करायी प्राथमिकी

वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी राजेश कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गये. साइबर अपराधियों ने उनके बैंक से कुल 79 हजार रुपये उड़ा लिए

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 17, 2025 9:37 PM

बक्सर

. वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी राजेश कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गये. साइबर अपराधियों ने उनके बैंक से कुल 79 हजार रुपये उड़ा लिए. जिसे लेकर राजेश कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुमार गुप्ता के मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया. जिस पर कहा गया कि आपने तो सामान पार्सल किया है. वह उपलब्ध नहीं है. आपका पैसा रिफंड करना है. इसके लिए मेरे सीनियर का एक फोन आपके मोबाइल पर जायेगा. कुछ देर के बाद एक फोन फिर आया और फोन करने वाले ने कहा कि आपके पे फोन पर एक लिंक गया होगा उसे दबाइये. कुछ देर के बाद जब मैने अपना पीएनबी का बैंक चेक किया तो उसमें 79 हजार रुपये निकाल लिया गया था. इयके बाद मैने 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराया. वही इस बाबत साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है