Buxar News: दो किसानों से खरीदा गया 46 क्विंटल गेहूं

सरकार किसानों से गेहूं की खरीदारी शुरू कर दी है. पहले दिन बक्सर जिला के दो किसानों से कुल 46 क्विंटल गेहूं खरीदा गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 1, 2025 10:09 PM

बक्सर

. सरकार किसानों से गेहूं की खरीदारी शुरू कर दी है. पहले दिन बक्सर जिला के दो किसानों से कुल 46 क्विंटल गेहूं खरीदा गया. गेहूं खरीदारी के पहले दिन डुमरांव व्यापार मंडल पर विरेंद्र राय पिता धुरंधंर राय ने कुल 21 क्विंटल गेहूं बेचा. जबकि नावानगर व्यापार मंडल क्रय केंद्र पर धर्मेंद्र कुमार पिता श्रीनाथ सिंह ने 25 क्विंटल गेहूं बेचा. जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रमा राम ने बताया कि एक अप्रैल से लेकर 15 जून तक खरीदा जायेगा. किसानों से 2425 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं किसानों से खरीदा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 6137 एमटी गेहूं खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. गेहूं की खरीदारी के लिए जिले में कुल 133 क्रय केंद्र खोले गए हैं. जिसमें आठ व्यापार मंडल और 125 पैक्स क्रय केंद्र चिन्हित किए गए हैं. सरकारी आंकड़े के अनुसार जिले में कुल 99322.94 हजार हेक्टेयर में गेहूं की खेती की गयी है. अभी गेहूं की कटाई नाममात्र की शुरु हुई है. सरकारी दर पर गेहूं बेचने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है