Buxar News: डुमरांव में 4.2 एमएम दर्ज हुई बारिश

इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होने से किसानों को खेती में राहत मिली है. वहीं डुमरांव में यह बारिश 4.2 एमएम दर्ज की गयी है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 22, 2025 4:56 PM

डुमरांव .

इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होने से किसानों को खेती में राहत मिली है. वहीं डुमरांव में यह बारिश 4.2 एमएम दर्ज की गयी है. कृषि समन्यवक राजीव रंजन ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश से किसानों को राहत मिली है. उन्होंने बताया कि प्रखंड में 100 फीसदी धान रोपनी का काम पूरा होने के बाद पूर्व में किसानों के खेतों में किए गए धान रोपनी के बाद अब सोहनी के काम में किसान जुटने लगे हैं. वहीं किसानों का कहना है कि जो किसान पहले रोपनी कर चुके हैं अब वें अपने खेतों में धान सोहनी के काम में लग गए हैं, जहां किसानों के खेत में धान की फसल हरियाली के बीच लहलहा रही है. लोगों ने बताया कि बीच बीच में बारिश होने से किसानों को खेती में राहत मिली है, अब किसान अपने खेतों में धान की खेती को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं, ताकि समय से धान की फसल बेहतर तैयार हो जाए, लोगों ने बताया कि हर दो तीन दिन बाद ही मौसम का मिजाज बदल रहा है. शुक्रवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होने से खेतों में पानी जमा हो गया, लोगों ने कहा कि आसमान में रूक-रूक कर बादल छाए रहते और एकाएक घनघोर घटा छाने के बाद बारिश हो जाती है जिससे किसानों के चेहरे पर मुस्कान छा छा गई है. इस बाबत किसान सलाहकार दीलिप कुमार शर्मा ने बताया कि मौसम के साथ मिलने से किसानों को खेती में राहत मिली है, डुमरांव में शुक्रवार को सुबह 8 बजे 4.2 एम एम बारिश दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है