डेंजर लेवल से मात्र 25 सेंटीमीटर जल स्तर
बक्सर जिले में गंगा का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. सो एक बार फिर बाढ़ का खतरा सताने लगा है. जल स्तर वृद्धि का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो खतरे की घंटी शीघ्र ही बज जायेगी.
बक्सर. बक्सर जिले में गंगा का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. सो एक बार फिर बाढ़ का खतरा सताने लगा है. जल स्तर वृद्धि का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो खतरे की घंटी शीघ्र ही बज जायेगी. गंगा का जल स्तर चेतावनी बिंदु को पार कर खतरे के निशान के पास पहुंचने को बेताब है. नतीजा यह है कि बाढ़ का पानी अब लाल निशान से मात्र 25 सेंटीमीटर दूर है. बुधवार की शाम पांच बजे जारी अपडेट के अनुसार गंगा का जल स्तर 60.07 मीटर पर पहुंच गया है. जबकि अभी भी गंगा का जल स्तर 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ रहा है. गंगा का जल स्तर पिछले 24 घंटे में काफी तेजी से बढ़ा है और गंगा के जलस्तर में अभी भी वृद्धि जारी है. गंगा का जल स्तर मंगलवार की रात्रि में ही चेतावनी बिंदु 59.32 के आंकड़े को पार करते हुए सुबह 8 बजे 59.89 मीटर पहुंच गया. आठ बजे तक गंगा के जलस्तर में वृद्धि का रफ्तार 8 सेंटीमीटर प्रति घंटे के हिसाब से बढ़ रहा था. वहीं आठ बजे के बाद गंगा के जल स्तर में वृद्धि की रफ्तार कुछ कम हो गया. पानी बढ़ने की रफ्तार 11 बजे के बाद 2 से 3 सेंटीमीटर के रफ्तार में वृद्धि जारी है. इस तरह 11 बजे दिन में गंगा का जलस्तर में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, लिहाजा बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे तटीय इलाकों के निचले क्षेत्रों में पानी खेतों में फैलने लगा है. बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दी है. बक्सर-कोइलवर तटबंध की निगरानी बढ़ा दी गई है. हालांकि अभी तक बाढ़ के पानी का दबाव तटबंध पर नहीं होने से सबकुछ ठीकठाक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
